- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कर्मचारियों से लूट के मामले में...
कर्मचारियों से लूट के मामले में तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दक्षिण मुंबई के अंगड़ियों और उनके कर्मचारियों से लूटपाट व जबरन वसूली के आरोप में लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में तैनात तीन पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में दो पुलिसवालों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीसरे की तलाश जारी है। लगातार हो रही जबरन वसूली की वारदातों से परेशान होकर भुलेश्वर अंगड़ियां एसोसिएशन ने इलाके के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत से पिछले साल 7 दिसंबर को इसकी शिकायत की थी। प्राथमिक जांच में सावंत ने आरोपों को सही पाया। इसके बाद उनकी ही शिकायत पर मामले में तीन मुख्य आरोपियों और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करने के बाद मामला आगे की जांच के लिए क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट को सौंप दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि मामला में पुलिस निरीक्षक ओम वंगाटे, सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन कदम और पुलिस उपनिरीक्षक समाधान जमदाडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
आयकर विभाग की धमकी दे करते थे वसूली
आरोपी पुलिस अधिकारी अंगड़िया और उनके कर्मचारियों को नकदी के साथ पकड़ने के बाद मामले की जानकारी आयकर विभाग को देने की धमकी देकर जबरन वसूली करते थे और उसके पास मौजूद पैसे छीन लेते थे। मामले में कदम और जमदाडे को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि वंगाटे फरार है। बता दें कि अंगड़ियां कमीनशन लेकर पैसे, हीरे और गहने एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाते हैं। आरोपियों को अंगड़िया और उनके कर्मचारियों के आने जाने के रास्तों की जानकारी थी। इसलिए वे उन्हें पकड़कर मुंबादेवी पुलिस चौकी में ले जाते वहां कार्रवाई की धमकी देकर पैसे ऐंठते। मुंबादेवी पुलिस चौकी में लगी सीसीटीवी तस्वीरों की जांच में इस बात के सबूत मिले कि 2,3,4 और 6 दिसंबर को आरोपियों ने इसी तरह जबरन वसूली की थी। मामले में आईपीसी की धारा 392, 384, 341 और 34 के तहत लूटपाट, जबरन वसूली और जबरन बंधक बनाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
Created On :   19 Feb 2022 6:47 PM IST