सोशल मीडिया पर महिला पत्रकार को धमकी मामले में दर्ज हुई एफआईआर 

FIR lodged in case of threat to female journalist on social media
सोशल मीडिया पर महिला पत्रकार को धमकी मामले में दर्ज हुई एफआईआर 
अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर महिला पत्रकार को धमकी मामले में दर्ज हुई एफआईआर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया के जरिए महिला पत्रकार राणा अयूब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और हत्या की धमकी देने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। राणा अयूब की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने आईपीसी की धारा 354 ए के तहत यौन उत्पीड़न और दूसरी धाराओं के साथ-साथ आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पश्चिम विभाग साइबर पुलिस स्टेशन में रविवार को यह एफआईआर दर्ज की गई। मामले की छानबीन की जा रही है। राणा अयूब ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि मुंबई पुलिस ने फर्जी न्यूज फैलाने, ट्वीट से छेड़छाड़ कर उसे प्रसारित करने और मुझे हत्या और दुष्कर्म की धमकी देने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। उन्होंने ऑनलाइन निशाना बनाए जाने को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही एफआईआर दर्ज होने के बाद तुरंत जांच शुरु करने के लिए राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील, मुख्यमंत्री कार्यालय, गृहराज्यमंत्री सतेज पाटील, राकांपा सांसद सुप्रिया सुले को धन्यवाद कहा।      

 

Created On :   31 Jan 2022 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story