- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मिलावटी सामग्री बेचने वाले 4...
मिलावटी सामग्री बेचने वाले 4 दुकानदारों पर एफआईआर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गंदगी के बीच खाद्य सामग्री बनाने और मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों की जाँच करके सैंपल लिए थे, जाँच में खाद्य सामग्री की रपोर्ट अमानक आने के बाद दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे ने बताया की जैन स्वीटस एंड नमकीन सदर की जाँच की गई थी। इस दौरान इनके कारखाने में बहुत ज्यादा गंदगी थी। फर्श पर बैठकर लड्डू बनाए जा रहे थे। जो कारीगर थे उनका पसीना खाद्य सामग्री में टपक रहा था, मिठाइयों में मक्खियाँ भिनभिना रहीं थीं। यहाँ से नमकीन के सैंपल लिए गए थे जो जाँच में मिथ्या छाप आया है। दुकान संचालक राजेश जैन के खिलाफ केन्ट थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसी तरह पवन एंटरप्राइजेज नेपियर टाउन से खड़ा धना और बड़ी लाल मिर्च का सैंपल लिया गया जो अमानक आने पर संचालक बृजमोहन चौकसे पर मदन महल थाने में मामला दर्ज कराया गया। इसी तरह होम साइंस रोड स्थित पापुलर फ्रेश मोमस से पनीर का सैंपल लिया गया था जो अमानक आया है। संचालक विजय थारवानी के िखलाफ मदन महल थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। इसके अलावा महावीर स्वीटस एण्ड बेकर्स बिलहरी से नमकीन का नमूना लिया था, संचालक शिवदयाल महावर पर गोरा बाजार थाना में मामला दर्ज कराया गया।
Created On :   8 Dec 2020 3:13 PM IST