गर्भपात की दवा ऑनलाईन बेचने के मामले में अमेजॉन पर एफआईआर

FIR on Amazon for selling abortion medicine online
गर्भपात की दवा ऑनलाईन बेचने के मामले में अमेजॉन पर एफआईआर
बगैर डॉक्टर की पर्ची भेजी दवा  गर्भपात की दवा ऑनलाईन बेचने के मामले में अमेजॉन पर एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गर्भपात की दवा ऑनलाइन बेचने के मामले में अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) ने अमेजॉन कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एफडीए के मुताबिक अमेजॉन डॉट नाम के ऑनलाइन पोर्टल पर ए-केयर ब्रांड के नाम पर गर्भपात की दवा बेंचे जाने की जानकारी मिली थी। एफडीए ने जांच के लिए दवा का आर्डर दिया तो उससे डॉक्टर की पर्ची की मांग नहीं की गई। यही नहीं गर्भपात की दवा कुरियर के जरिए भेज दी गई और पार्सल में कोई बिल भी नहीं था। 

मामले में एफडीए ने अमेजॉन सेलर सर्विसेस से जानकारी मांगी तो बताया गया कि दवा की आपूर्ति ओडिसा से की गई है। एफडीए ने आगे जांच की तो पता चला कि ओडिसा की जिस दवा की दुकान से दवा की बिक्री दिखाई गई थी उसने बिक्री नहीं की बल्कि उसके नाम पर किसी ने फर्जी कागजात का इस्तेमाल करते हुए दवा बेंची है। बेचने वाले ने ब्रांड का नाम भी नहीं दिया था और सिर्फ ए-केयर टैबलेट नाम से दवा बेंच रहा था। 

बता दें कि गर्भपात की दवा (एमपीटी किट) सौंदर्य प्रसाधन कानून के शेड्यूल एच में शामिल है और डॉक्टर की पर्ची के बिना उसे नहीं बेंचा जा सकता। एफडीए के एक अधिकारी ने बताया कि यह अमेजॉन की जिम्मेदारी थी कि वह उसके पोर्टल का इस्तेमाल कर दवा बेंचने वाले की सही जानकारी रखे और ऐसी दवा जो स्वास्थ्य की दृष्टि से खतरनाक साबित हो सकती है, उसकी डॉक्टर की पर्ची के बिना बिक्री की इजाजत न दे। इसलिए मामले में अमेजॉन कंपनी के खिलाफ बांद्रा स्थित खेरवाडी पुलिस स्टेशन में आईपीसी, आईटी और सौदर्य प्रशाधन कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 
 

Created On :   2 May 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story