भाजपा नेता पर अपहरण तोड़फोड़ और मारपीट का प्रकरण दर्ज

FIR ragainsted bjp politician for insult of old age person
भाजपा नेता पर अपहरण तोड़फोड़ और मारपीट का प्रकरण दर्ज
भाजपा नेता पर अपहरण तोड़फोड़ और मारपीट का प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के नगर अध्यक्ष और उसके गुर्गों ने एक व्यक्ति का घर से अपहरण किया। उसे अपने ऑफिस में लाकर मुर्गा बनाकर मारपीट की। इसके बाद उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो जब पीडि़त की बेटी के दोस्तों तक पहुंचा तो उसने आत्मग्लानि में जहर खा लिया। जांच के बाद हनुमानताल पुलिस ने भाजपा नेता और उसके गुर्गों के खिलाफ अपहरण, तोडफ़ोड़ और मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। हनुमानताल थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि न्यू आनंद नगर निवासी 40 वर्षीय साहब जी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 जनवरी को सुबह 10.30 बजे उसके घर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के नगर अध्यक्ष शफीक हीरा, गुलाम नबी, सौरू, वसीम टपरे वाला, शुभम और जावेद पहुंचे। उसका अपहरण कर हीरा रोड लाइंस के अंदर ले आए। हंटर से मारपीट कर उसे मुर्गा बनाया गया। मुर्गा बनाने के बाद उसकी पीठ पर पानी की बोतल और सौ रुपए का नोट रख दिया गया। उससे कहा कि यदि पानी की बोतल गिरी तो उसे जान से मार दिया जाएगा। गुलाम नबी ने घटना का वीडियो बनाया। शफीक हीरा ने वीडियो को वायरल करने के लिए कहा। वायरल वीडियो को जब साहब जी की बेटी शगुफ्ता ने देखा तो उसने आत्मग्लानि में जहर खा लिया। पुलिस ने शफीक हीरा, गुलाम नबी, सौरू, वसीम टपरे वाला, शुभम और जावेद के खिलाफ धारा 147, 365, 506, 427, 323 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन - कांग्रेस पार्षदों ने शफीक हीरा और उसके गुर्गों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के नगर अध्यक्ष और उसके गुर्गों ने साहब जी का अपहरण कर मुर्गा बनाकर उसके साथ मारपीट की। उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर पीडि़त की बेटी ने जहर खा लिया। इस मौके पर पार्षद ताहिर अली, लईक अहमद, गुलाम हुसैन, आजम अली खान और शफीक हिना मौजूद थे।

 

Created On :   27 Feb 2018 2:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story