अतिरिक्त एफएसआई हासिल करने फर्जी हस्ताक्षर करने वाले बिल्डर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर 

FIR registered against builder who forged signatures to get additional FSI
 अतिरिक्त एफएसआई हासिल करने फर्जी हस्ताक्षर करने वाले बिल्डर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर 
Fraud  अतिरिक्त एफएसआई हासिल करने फर्जी हस्ताक्षर करने वाले बिल्डर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। म्हाडा के अतिरिक्त एफएसआई हासिल करने के लिए मनसे नेता मनीष धुरी समेत अन्य किराएदारों के फर्जी हस्ताक्षर करने वाले बिल्डर और आर्किटेक्ट के खिलाफ मुंबई की अंबोली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। धुरी ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने उनके साथ 22 लोगों के फर्जी हस्ताक्षर वाले दस्तावेज म्हाडा में इस दावे के साथ जमा किए कि म्हाडा के अंधेरी के आजाद नगर स्थित शिवसागर कोआपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के रहिवासियों को प्रथम वरदविनायक डेवलपर्स और उनके हिस्सेदारों द्वारा किए जाने वाले पुनर्विकास के काम को लेकर आपत्ति नहीं है और उन्हें अतिरिक्त एफएसआई दे दी जाए। 

अतिरिक्त एफएसआई के जरिए आर्किटेक्ट अशोक राणे और बिल्डर धर्मेश मिनावाला को 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा होता। शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने म्हाडा में जो मिनट्स के दस्तावेज सौंपे हैं वे पूरी तरह फर्जी हैं साथ ही इस पर लोगों के हस्ताक्षर भी फर्जी हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। धुरी का दावा है कि म्हाडा की इमारत के किराएदारों ने इसके पुनर्विकास के लिए फिलहाल प्रथम वरदविनायक डेवलपर्स या किसी और को सहमति नहीं दी हैं। बिल्डर द्वारा म्हाडा से किया गया दावा पूरी तरह फर्जी है। 

 

Created On :   26 Oct 2022 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story