आईपीएस रश्मि शुक्ला के खिलाफ मुंबई में भी दर्ज हुई एफआईआर, पुणे में पहली दर्ज हो चुकी है प्राथमिकी 

FIR registered against IPS Rashmi Shukla in Mumbai also FIR registered in Pune
आईपीएस रश्मि शुक्ला के खिलाफ मुंबई में भी दर्ज हुई एफआईआर, पुणे में पहली दर्ज हो चुकी है प्राथमिकी 
फोन टैप मामला आईपीएस रश्मि शुक्ला के खिलाफ मुंबई में भी दर्ज हुई एफआईआर, पुणे में पहली दर्ज हो चुकी है प्राथमिकी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अवैध रुप से कुछ नेताओं के फोन टैप करने के मामले में आईपीएस अधिकारी रश्मी शुक्ला के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। दक्षिण मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में शुक्ला के खिलाफ आईपीसी और टेलिग्राफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले फोन टैपिंग मामले में शुक्ला के खिलाफ पुणे के बंड गार्डन पुलिस स्टेशन में एफआई दर्ज की गई थी। 

एक पुलिस अधिकारी ने शुक्ला के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि तो की लेकिन जांच जारी होने का हवाला देते हुए ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया। ताजा मामले में शुक्ला पर राज्य की खुफिया विभाग की प्रमुख (एसआईडी) के पद पर रहते फोन टैप करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी जबकि पुणे में वहां की पुलिस आयुक्त रहते कांग्रेस नेता नाना पटोले समेत कई नेताओं के फोन अवैध रुप से टैप किए गए फोन के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। पिछले साल मार्च महीने में मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने भी अवैध फोन टैपिंग और गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में एफआईआर दर्ज की थी लेकिन इसमें शुक्ला का नाम नहीं था।  

 

Created On :   4 March 2022 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story