- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फिल्मकार राजकुमार हिरानी के बेटे के...
फिल्मकार राजकुमार हिरानी के बेटे के नाम से सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने वाले के खिलाफ दर्ज FIR

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर खुद को फिल्मकार राजकुमार हिरानी का बेटा बताकर आगामी फिल्म में काम देने के बहाने नवोदित कलाकारों से संपर्क की कोशिश करने वाले एक आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। हिरानी की एचआर फिल्मस की ओर से अंधेरी पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की गई है। पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि क्या आरोपी ने किसी से धोखाधड़ी कर पैसे भी ऐंठे हैं। शिकायत के मुताबिक आरोपी ने कबीर हिरानी के नाम पर सोशल मीडिया के जरिए विज्ञापन दिया था। उसमें दावा किया गया था कि हिरानी को अपनी जल्द बनने वाली फिल्म थ्री टीनेज के लिए जल्द नवोदित कलाकारों की जरूरत है। भूमिका के लिए 20 करोड़ रुपए देने का वादा करते हुए आरोपी ने कहा था कि जिसे इच्छा हो वह उसी इंस्टाग्राम के जरिए संदेश भेजकर उससे संपर्क करे। शिकायत के मुताबिक इंडस्ट्री में काम ढूंढ रहे एक व्यक्ति ने दो जुलाई को सबसे पहले इसे लेकर ईमेल भेजा जिसके बाद उन्हें फर्जी एकाउंट के बारे में जानकारी हुई।
6 जुलाई को एक और नवोदित कलाकार ने कंपनी को इसकी सूचना दी। उनसे बताया कि उसने संबंधित प्रोफाइल पर बात की तो आरोपी ने खुद को हीरानी का बेटा बताया। यही नहीं संबंधित पोस्ट में उसने हिरानी के आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट को भी टैग किया हुआ था। आरोपी ने लोगों को धोखा देने के लिए कंपनी के ऑफिस का पता भी विज्ञापन में छापा था। हिरानी थ्री टीनेज नाम की कोई फिल्म नहीं बना रहे। कंपनी को डर था कि उसके नाम पर नवोदित कलाकारों से धोखाधड़ी हो सकती है इसलिए मामले की शिकायत पुलिस के की गई। अंधेरी पुलिस ने आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।
Created On :   15 July 2021 8:00 PM IST