शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने के आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

FIR registered against the accused of physical abuse on the pretext of marriage
शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने के आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज 
सतना शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने के आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

डिजिटल डेस्क, सतना। शादी का झांसा देकर 6 साल से एक युवती का दैहिक शोषण करने के आरोपी कृष्णदत्त पांडेय के खिलाफ महिला थाने में आईपीसी की दफा 376(2)एन और 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। महिला थाने की प्रभारी कुसुमकली साकेत ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी कृष्णदत्त पांडेय पिता रुद्र प्रसाद पांडेय निवासी झोंटा थाना सभापुर के खिलाफ कायमी की गई है। उल्लेखनीय है, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को कई अहम साक्ष्य भी उपलब्ध कराए थे। 

विवाह की कोशिश भी नाकाम-

एक ओर शादी का झांसा देकर एक युवती का 6 वर्ष से यौन शोषण करने और दूसरी ओर कहीं और विवाह करने की कोशिश भी नाकाम हो गई है। पीडि़ता ने 6 मई को पुलिस से शिकायत की थी कि आरोपी कृष्णदत्त पांडेय जैतवारा थाना अंतर्गत एक गांव में 12 मई को बारात लेकर जा रहा है। इससे पहले कि 6 मई को तिलकोत्सव कार्यक्रम होता, सच कन्या पक्ष के भी सामने आ गया। अंतत: कन्या पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। 

क्या है पूरा मामला-

शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जिम्मेदारी महिला थाना प्रभारी कुसुम कली की सौंपी गई थी। जांच में आरोपों की तस्दीक के बाद अंतत: कायमी की गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पीडि़ता से दोस्ती तकरीबन 6 साल पहले फेसबुक पर हुई थी। दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे। बात शादी तक पहुंच गई। पीडि़ता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी उसके साथ जिस्मानी रिश्ते बनाने लगा। पीडि़ता ने जब शादी की जिद की तो आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगा। इसी बीच उसने कहीं और शादी करने की भी कोशिश की। पीडि़ता का पता चला तो मामला महिला थाने पहुंच गया। 
कुसुमकली, (प्रभारी महिला थाना) इनका कहना है कि शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने के आरोपों की जांच में प्रथमदृष्टया अपराध सिद्ध पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।  

Created On :   14 May 2022 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story