- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भाजपा नेता की बांग्लादेशी पत्नी के...
भाजपा नेता की बांग्लादेशी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा नेता हैदर आजम खान की बांग्लादेशी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई न करने और उसे फर्जी कागजात के आधार पर भारतीय पासपोर्ट बनाने में मदद के आरोप में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक देवेन भारती, पूर्व एसीपी दीपक फटांगरे के खिलाफ मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। खुद को भारतीय नागरिक साबित करने के लिए फर्जी कागजात का इस्तेमाल करने वाली खान की पत्नी रेशमा खान को भी आरोपी बनाया गया है। क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी, विदेशी नागरिकता कानून और इंडियन पासपोर्ट कानून की संबंधित धाराओं के तहत जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल मामले में शिकायत मिलने के बाद सरकार ने सीआईयू को जांच के आदेश दिए थे। छानबीन में खुलासा हुआ कि खान की दूसरी पत्नी रेशमा एक बांग्लादेशी है। उसने गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश के बाद फर्जी कागजात के आधार पर भारतीय पासपोर्ट बना लिया। जांच में खुलासा हुआ कि पासपोर्ट के लिए आवेदन आया तो उस समय विशेष शाखा में तैनात इंस्पेक्टर दीपक कुरुलकर ने इसकी जांच की। जांच के दौरान उन्होंने पाया कि रेशमा ने खुद को पश्चिम बंगाल के 24 परगना की मूल निवासी बताने वाले दस्तावेज जमा किए थे। जो की फर्जी थे। पश्चिम बंगाल के अधिकारियों ने अपने जवाब में साफ किया था कि रेशमा द्वारा जमा किए गए दस्तावेज फर्जी हैं। मामले में कुरुलकर ने मालवणी पुलिस स्टेशन को पत्र लिखकर रेशमा के दस्तावेज फर्जी होने की जानकारी देते हुए एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की सिफारिश की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कुरुलकर 2017 में सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने जांच अधिकारियों को बताया कि मालवणी के तत्कालीन सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दीपक फटांगरे ने उन्हें बताया था कि मुंबई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) देवेन भारती ने उन्हें कहा था कि मामले की छानबीन आगे न बढ़ाएं क्योंकि यह भाजपा के बड़े नेता की पत्नी से जुड़ा मामला है। मामले को लेकर बाद में मौजूदा पुलिस महानिदेशक संजय पांडे को राज्य सरकार ने जांच करने को कहा था। उनकी जांच के बाद सीआईयू को छानबीन करने को कहा गया। सीआईयू की छानबीन के बाद आरोपों को सही पाया और भारती, फटांगरे और रेशमा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बता दें कि आईपीएस अधिकारी भारती फिलहाल राज्य सुरक्षा महामंडल में तैनात हैं। वहीं हैदर आजम खान मौलाना आजाद कॉर्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं और उन्हें मुंबई भाजपा के अल्पसंख्यक विभाग का उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था। राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने खान की नियुक्ति के मुद्दे पर कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर सवाल भी उठाए थे।
Created On :   10 Dec 2021 9:24 PM IST