पूर्व सांसद डेलकर आत्महत्या मामले में दर्ज एफआईआर रद्द, मिली राहत  

FIR registered in former MP Delkar suicide case canceled, got relief
पूर्व सांसद डेलकर आत्महत्या मामले में दर्ज एफआईआर रद्द, मिली राहत  
हाईकोर्ट पूर्व सांसद डेलकर आत्महत्या मामले में दर्ज एफआईआर रद्द, मिली राहत  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व सांसद मोहन डेलकर को आत्महत्या के उकसाने के आरोप में केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल खोडा पटेल समेट नौ लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया है। पटेल व आठ अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मार्च 2021 में एफआईआर दर्ज की थी। सात बार सांसद रहे 58 वर्षीय डेलकर 22 फरवरी 2021 को मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित एक होटल में मृत पाए गए थे। जांच के दौरान पुलिस को होटल से एक सुसाइड नोट सहित कई संदिग्ध चीजे मिली थी। इसके बाद पुलिस ने 9 मार्च 2021 को पटेल समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर में आरोपियों पर डेलकर को आत्महत्या के लिए उकसाने, जाति उत्पीड़न से जुड़े कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने यह एफआईआर डेलकर के बेटे अभिनव डेलकर की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज की थी। जिसे रद्द करने की मांग को लेकर पटेल व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। गुरुवार को न्यायमूर्ति पीबी वैराले व न्यायमूर्ति एसडी कुलकर्णी की खंडपीठ ने याचिका को मंजूर करते हुए कहा कि हमें याचिका तर्कपूर्ण नजर आ रही है। कानूनी प्रक्रिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए यह मामला सबसे उपयुक्त नजर आ रहा है। इसलिए इस मामले में दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाता है।  

इन नौ लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी एफआईआर

खंडपीठ ने डेलकर प्रकरण को लेकर दर्ज एफआईआर को रद्द करने से जुड़े अपने आदेश में कहा कि हमारे सामने ऐसा कोई सबूत नहीं पेश किया गया है, जो प्रथम दृष्टया यह दर्शाए कि आरोपियों ने पूर्व सांसद डेलकर को आत्महत्या करने से पहले उनके साथ बदसलूकी व उन्हें अपमानित किया था। इसके अलावा खंडपीठ ने कहा कि डेलकर काफी सालों तक सार्वजनिक जीवन में रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई विपरीत परिस्थितियों का सामना किया होगा। ऐसे में याचिकाकर्ताओं का यह दावा तर्कसंगत नजर आता है कि वे डेलकर को कैसे आत्महत्या के लिए उकसा सकते है। दादरा नगर हवेली के प्रशासक पटेल के अलावा एफआईआर में आरोपी के रुप में  वहां के तत्कालीन जिलाधिकारी  संदीप सिंह, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शरद दराडे, तत्कालीन उपजिलाधिकारी अपूर्वा शर्मा, उपविभागीय अधिकारी मानसी जैन, सिलवासा के पुलिस निरीक्षक मनोज पटेल, सरकारी अधिकारी रोहित यादव, तलाठी दिलीप पटेल के अलावा राजनेता एफ.चौहान का नाम शामिल था। 

 

Created On :   8 Sept 2022 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story