- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हादसे का कारण बनने वाले...
हादसे का कारण बनने वाले कब्जाधारियों पर होगी एफआईआर
अधिकारियों ने अधारताल में अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल में पिछले दिनों हुई सड़क दुर्घटना में तीन जानें गईं थीं। इसे लेकर अब निगम ने यहाँ के सभी अतिक्रमणकारियों को टारगेट में लिया है। अधारताल तिराहे पर ही दर्जनों कब्जे रहते हैं जिनके कारण अक्सर दुर्घटनाएँ होती हैं। अब जो भी घटना-दुर्घटना होगी उसकी जिम्मेदारी भी कब्जाधारियों की रहेगी और उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा। इसके लिए सोमवार को सभी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए उन्हें सड़कों से दूर रहने की सलाह दी गई। नगर निगम के सहायक आयुक्त वेद प्रकाश चौधरी ने बताया कि अधारताल मार्ग पर कब्जेधारियों की संख्या निरंतर बढ़ती ही जा रही है जिससे अधारताल-शोभापुर मार्ग, अधारताल-महाराजपुर मार्ग और रद्दी चौकी की ओर आवाजाही कठिन हो गई है। यही कारण है कि पिछले दिनों भीषण सड़क हादसा भी हुआ। सभी कब्जाधारियों को समझाइश दी गई कि वे सड़कों से दूर रहें वरना अब उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, इसके साथ ही बड़ी इमारतों और अन्य स्थानों पर अवैध तरीके से लगाए गए होर्डिंगों का भी सर्वे कराया जा रहा है। सोमवार को करीब दो दर्जन अवैध होर्डिंग चिन्हित किए गए जिन्हें शीघ्र ही हटाया जाएगा। इस दौरान अतिक्रमण दस्ते के मुन्ना, चंद्रशेखर तिवारी, एहसान खान, रामप्रसाद आदि उपस्थित थे।
Created On :   13 July 2021 3:48 PM IST