रिहायशी इमारत में लगी आग, 10 लोग हॉस्पिटल में एडमिट- हालत स्थिर 

Fire breaks out in residential building in Mulund, 10 people admitted to hospital - condition stable
रिहायशी इमारत में लगी आग, 10 लोग हॉस्पिटल में एडमिट- हालत स्थिर 
मुलुंड रिहायशी इमारत में लगी आग, 10 लोग हॉस्पिटल में एडमिट- हालत स्थिर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई. बुधवार को मुलुंड में विट्ठल नगर स्थित रिहायशी इमारत जागृति सोसायटी में दोपहर तीन बजे के आसपास आग लग गई। इस 7 मंजिला इमारत के तल मंजिल पर स्थित इलेक्ट्रिक केबिन में यह आग लगी थी। इस आग की वजह से सैकड़ों लोग बिल्डिंग में फंस गए थे।  मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए 80 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। जिसमें बुजुर्ग नागरिक, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल थे। मुंबई फायर ब्रिगेड के प्रमुख संजय मांजरेकर ने बताया कि आग सात मंजिला इमारत में लगी थी। फायर ब्रिगेड के जवानों ने 80 लोगों को जो सीढ़ी और छत पर फंसे थे उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इनमें से 10 लोग सीढ़ी पर बेहोश पाए गए थे, उन्हें रेस्क्यू कर बाहर लाया गया और इलाज के लिए एम. टी. अग्रवाल अस्पताल भेजा गया, जहां सभी की हालत स्थिर है। जो 10  लोग सीढ़ी पर बेहोश पाए गए थे उनमें अश्विनी सकपाल, राजेश्री साकपाल, सुशीला अधाव, राजेश आढव, स्वरा आढव, विशाखा आढव, अक्षरा सावरकर, काविश सावरकर, सुवर्णा शिंदे, और मंजुला जेठवा शामिल हैं। सभी लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है। 

 

Created On :   15 March 2023 3:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story