तीन मंजिला हैण्डलूम शोरूम में लगी आग, मची अफरा-तफरी

30 लाख रुपए का नुकसान, शार्ट सर्किट से लगी आग तीन मंजिला हैण्डलूम शोरूम में लगी आग, मची अफरा-तफरी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर के व्यस्ततम व्यावसायिक क्षेत्र तुलाराम चौक पर गुरुवार की सुबह तीन मंजिला तलघर वाले शोरूम में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने शोरूम की तीनों मंजिलों को अपनी चपेट में लिया। आग लगने से आसपास के दुकानदार भी भयभीत हो गए कि कहीं उनकी दुकान तक आग न फैल जाए। फायर ब्रिगेड की 8 गाडिय़ों ने लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड के मुताबिक आग लगने से प्रारंभिक तौर पर 30 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर ने बताया कि तुलाराम चौक पर अभिषेक उर्फ लड्डू जैन का तीन मंजिला हैण्डलूम का शोरूम है। गुरुवार की सुबह शोरूम बंद था। पुलिस कंट्रोल रूम से सुबह 10 बजे सूचना मिली कि हैण्डलूम शोरूम में आग लग गई है। शोरूम में कालीन, गद््दा कवर, तकिया और फेब्रिक्स के आइटम्स भरे होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। कुछ ही देर में आग ने शोरूम की तीनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही शोरूम मालिक भी मौके पर पहुँच गया। शोरूम की शटर खुलवाने के बाद फायर ब्रिगेड ने आग बुझाना शुरू किया। आग पर काबू पाने में चार घंटे का समय लग गया, लेकिन तब तक शोरूम का ज्यादातर सामान जलकर खाक हो चुका था।
आजू-बाजू की दुकानों तक नहीं फैली आग
फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर आजू-बाजू से पानी की बौछारें मारनी शुरू की, ताकि आजू-बाजू की दुकानों तक आग न फैल सके। इसके कारण आग आजू-बाजू की दुकानों तक नहीं फैल पाई। घटना की सूचना मिलते ही महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज और नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल भी मौके पर पहुँच गए।      

 

Created On :   20 Oct 2022 11:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story