पेपर इंडस्ट्री में भड़क उठी आग रिछाई में घटना होते ही पहुँची फायर ब्रिगेड

Fire brigade reached as soon as the incident broke out in the paper industry.
पेपर इंडस्ट्री में भड़क उठी आग रिछाई में घटना होते ही पहुँची फायर ब्रिगेड
पेपर इंडस्ट्री में भड़क उठी आग रिछाई में घटना होते ही पहुँची फायर ब्रिगेड

डिजिटल डेेेस्क जबलपुर । गर्मी के मौसम में लगातार आगजनी की घटनाएँ सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार की रात औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में भी एक पेपर इंडस्ट्रीज में अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते इसने उग्र रूप धारण कर लिया। इसके बाद मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाने संबंधी कार्रवाई शुरू की। इस संबंध में निगम कर्मियों ने बताया कि रात 10:10 बजे उन्हें जितेन्द्र कटारिया नामक किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि रिछाई स्थित जाबाली पेपर इंडस्ट्रीज में आग लग गई है और यह लगातार बढ़ती जा रही है। इसके बाद तत्काल वहाँ 3 दमकल वाहनों को रवाना किया गया और देर रात तक आग बुझाने का सिलसिला चलता रहा।
आग की चपेट में आए परिवार को बचाया 
 जंगलों में कच्ची शराब उतारे जाने की सूचना पर शुक्रवार को जब बरेला क्षेत्र में क्राइम ब्रांच की टीम पहुँची तो उसने नरवाई की आग से घिरे एक परिवार को भी सुरक्षित बचा लिया। पुलिस के अनुसार टीम को हाईवे रोड के किनारे पहुँचने पर झाडिय़ों एवं नरवाई की आग फैली नजर आई। इसके बाद यहाँ बने टीन शेड एवं कच्चे मकान को भी आग की चपेट में आता देख टीम ने तत्काल फायर ब्रिगेड को कॉल किया और वहाँ पहुँचकर कर्मचारियों ने आग की चपेट में घिरे मिही लाल झारिया एवं उनकी पत्नी, बच्चों तथा पालतू पशुओं को भी गाँव वालों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 

Created On :   8 May 2021 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story