ट्रांसपोर्ट नगर में एम्ब्राइडरी कारखाने में लगी आग

Fire broke out in embroidery factory in Transport Nagar
ट्रांसपोर्ट नगर में एम्ब्राइडरी कारखाने में लगी आग
लाखों रुपयों की सामग्री जलकर खाक ट्रांसपोर्ट नगर में एम्ब्राइडरी कारखाने में लगी आग



डिजिटल डेस्क जबलपुर। चंडालभाटा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार की सुबह करीब 6 बजे एक एम्ब्राइडरी कारखाने में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने तत्काल ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। दमकल के वाहन ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालाँकि तब तक करीब डेढ़ लाख रुपयों की सामग्री जलकर खाक हो चुकी थी।
फायर ब्रिगेड से िमली जानकारी के अनुसार आरएस शुक्ला के एम्ब्राइडरी कारखाने में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी तो आईएसबीटी से तत्काल ही फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पहुँच गया और कारखाने की आग पर काबू पाया गया। घटना से मशीनरी और कपड़ों के बंडल आदि जल चुके थे।

 

Created On :   18 Sept 2021 11:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story