गोला-बारूद की फैक्ट्री में फायर कॉल, दमकल की एक टीम भी ड्यूटी पर नहीं!

Fire call in ammunition factory, not even a team of fire brigade is on duty!
गोला-बारूद की फैक्ट्री में फायर कॉल, दमकल की एक टीम भी ड्यूटी पर नहीं!
गोला-बारूद की फैक्ट्री में फायर कॉल, दमकल की एक टीम भी ड्यूटी पर नहीं!

आयुध डिपो से पहुँचे फायर फाइटर्स, आवश्यक सर्विस सेक्टर का पूरा स्टाफ छुट्टी पर
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
आयुध निर्माणी खमरिया में सुबह तकरीबन 11 बजे जैसे ही फायर कॉल हुआ, सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। हड़कंप की एक बड़ी वजह यह रही कि पूरी निर्माणी में फायर ब्रिगेड की एक पूरी टीम तक मौजूद नहीं रही। आखिरकार, डिपो से मदद माँगी गई। बाद में पता चला कि आग साईं मंदिर के समीप झाडिय़ों में लगी हुई है। बहरहाल, जैसे-तैसे फायर टेंकर मौके पर पहुंचा लेकिन आग का कहीं पता नहीं चला। लेकिन पूरे दिन सरगर्मी इस बात की रही कि अगर हादसा निर्माणी के भीतर हुआ होता तो..!  
ओएफके से लगे साईं मंदिर खमरिया के पास आग लगने की खबर जैसे ही निर्माणी में पहुँची तो सुरक्षा कर्मी सन्न रह गए। पता चला कि कॉल अटेंडर के अलावा दमकल िवभाग का पूरा का पूरा अमला छुट्टी पर है। बाद में सूचना निर्माणी एक्सचेंज में पहुँची और फिर संबंधित अधिकारियों को खबर की गई। सूत्रों का कहना है कि बाद में आयुध डिपो को खबर भेजकर मदद माँगी गई।
इनका कहना है
सूचना मिलने पर आयुध डिपो से एक टीम भेजी गई जिसने लौटकर बताया कि ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ। सामान्य दिनों में पूरी टीमें रहती हैं, लेकिन छुट्टी के दिन ज्यादा कर्मियों की जरूरत नहीं लिहाजा, शुक्रवार को सीमित कर्मी ड्यूटी पर थे। इमरजेंसी की स्थिति में वैसे भी घर से बुलाने का प्रावधान है। 
-बीबी सिंह, एजीएम, ओएफके।
 

Created On :   26 Dec 2020 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story