- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गैस सिलेण्डर से भड़क उठी आग - बड़ी...
गैस सिलेण्डर से भड़क उठी आग - बड़ी घटना टली
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कांचघर रोड स्थित बेन मोहल्ला में रहने वाली एक महिला के घर में गुरुवार की सुबह अचानक सिलेण्डर में आग भड़क उठी। इसके बाद आनन-फानन में उसके द्वारा नगर निगम के फायर विभाग को सूचना दी गयी और यहाँ से पहुँचे कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ से इस आग पर काबू पाया। इस संबंध में एक कर्मचारी सागर अधवालिया ने बताया कि बेन मोहल्ला में रहने वाली प्रीति बेन के घर पर सुबह 10:42 पर अचानक गैस सिलेण्डर में आग लग गयी और धीरे-धीरे यह फैलने भी लगी। इस पर उन्होंने नगर निगम तक सूचना पहुँचायी और यहाँ से फायरमैन अनीस खान के नेतृत्व में पहुँची टीम ने सिलेण्डर को घर से बाहर निकालकर गैस बुझाई और भविष्य में यदि इस तरह की घटना होती है तो उस दौरान कौन सी सावधानियाँ बरती जाएँ इस बारे में भी बताया। उनके अनुसार इस घटना में पूरा गैस कनेक्शन जलकर खराब हो गया था और उसे तत्काल बदलने संबंधी मार्गदर्शन भी दिया गया है।
फ्लैट में लगी आग को बुझाया
तिलहरी स्थित राजुल टाउनशिप में गुरुवार की दोपहर एक खाली फ्लैट में आग लग गयी। इसके बाद यहाँ रहने वाले लोगों ने आनन-फानन में नगर निगम के फायर ब्रिगेड को सूचना दी और वहाँ से एक वाहन को लेकर कुछ कर्मचारी घटना स्थल पर पहुँचे। जिसके बाद उन्होंने करीब आधे घंटे के परिश्रम से इस आग पर काबू पाया और तब कहीं जाकर क्षेत्रीय लोगों ने राहत की साँस ली।
Created On :   7 May 2021 4:54 PM IST