- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एसी में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग,...
एसी में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, गृहस्थी खाक - ग्वारीघाट के पास झाडिय़ों में भी लगी आग
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल आलोक नगर में एक मकान के एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और बिस्तर, फर्नीचर, इलेक्ट्रिक सामग्री धू-धू कर जलने लगी। पहले तो परिजनों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए और तत्काल ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। दमकल के एक वाहन ने करीब घंटे भर मशक्कत की तब जाकर आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार जैन मंदिर के आगे सैय्यद अली का मकान है। उनके कमरे में एसी लगा हुआ था जिसमें दोपहर करीब 12 बजे शॉर्ट सर्किट हुआ और आग बिस्तर पर लग गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। अग्निकांड से करीब 80 हजार रुपयों का नुकसान हुआ।
ग्रामीण क्षेत्रों की कई शिकायतें आ रही
फायर ब्रिगेड कर्मचारियों का कहना है इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में नरवाई में जमकर आग लगाई जा रही है और आसपास के जिन लोगों के खेतों में फसल खड़ी है वे दहशत में आकर फायर ब्रिगेड को बुला रहे हैं। दमकल वाहन दिन-भर इसी में लगे हुए हैं। कुछ गाँवों में फसलों तक भी आग पहुँच रही है। गुरुवार को गीताधाम ग्वारीघाट के आसपास भी झाडिय़ों में आग लग गई जिसे बुझाया गया। इसी प्रकार आईसीएमआर के पास भी झाडिय़ों में आग लगी जिसे फायर ब्रिगेड ने कंट्रोल किया।
Created On :   2 April 2021 2:55 PM IST