शोभापुर काली मंदिर की पहाड़ी पर भड़की आग

Fire erupted on hill of Shobhapur Kali temple
शोभापुर काली मंदिर की पहाड़ी पर भड़की आग
शोभापुर काली मंदिर की पहाड़ी पर भड़की आग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शोभापुर के समीप काली मंदिर पहाड़ी पर गुरुवार की रात अचानक ही आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली की कुछ देर के लिए संजय नगर की ओर हड़कम्प मच गया। लोग मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो उठे, लेकिन इसी बीच फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँच गई और आग को नियंत्रित कर लिया गया।  फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार शोभापुर के पास जिस पहाड़ी पर काली माता का मंदिर है उसी में लगी झाडिय़ों ने रात करीब 8.30 बजे आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग तेजी से भड़कने लगी और झाडिय़ों के साथ पलाश और अन्य प्रजाति के वृक्ष भी जलने लगे। हालाँकि आग मंदिर परिसर से दूर थी, लेकिन फिर भी आग को देखकर बहुत से लोग मंदिर की सुरक्षा के लिए पहले ही पहाड़ी पर पहुँच गए और उन्होंने अपनी तरफ से आग को बुझाने का प्रयास भी किया। फायर ब्रिगेड ने रांझी सब स्टेशन से दमकल का वाहन भेजा और आग को नियंत्रित किया गया। 
ट्रांसफॉर्मर में लगी आग - शांतिनगर गली नम्बर 10 में रात करीब 9 बजे ट्रांसफॉर्मर में अचानक ही आग लग गई और उसकी आतिशबाजी से लोग दहशत में आ गए। आसपास की बिजली भी गुल हो गई। दमकल विभाग तत्काल मौके पर पहुँच गया और आग को नियंत्रित किया गया। 

Created On :   26 March 2021 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story