- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिंचाई का सामान बनाने वाली फैक्ट्री...
सिंचाई का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में आग , 4 घंटों बाद हुई शांत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर में स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लग गई। दमकल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खजरी खिरिया चौराहे के पास स्थित विजय जैन की जैन इरिगेशन सिस्टम लिमिटेड में सुबह करीब 11 बजे आग लगने की सूचना पर आईएसबीटी से एक गाड़ी मौके पर भेजी गई। घटनास्थल पर पहुंचे फायर कर्मियों ने हालात देखकर दमकल मुख्यालय से और गाडिय़ां भेजने की मांग की, जिसके बाद 4 गाडिय़ां मौके के लिए रवाना हुईं। आग इतनी भयावह थी कि इस पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शुरूआती कोशिश करते हुए फायर फाइटरों ने कटाव बनाकर आग को फैलने से रोका और इसके बाद पानी की बौछार कर आग बुझाने के प्रयास किए। तकरीबन 4 घंटे की मशक्कत और 12 ट्रिप पानी की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। इस बीच घटना में पीवीसी पाइप, स्प्रिंकुलर आदि जल कर खाक हो गए। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं, बताया जाता है कि फैक्ट्री में सिंचाई से संबंधित सामान व उपकरण तैयार किए जाते हैं।
ट्रक भी आया चपेट में
हादसे के वक्त फैक्ट्री के भीतर एक ट्रक भी खड़ा था, जिसे आग ने अपनी चपेट में ले लिया। दमकल सूत्रों के अनुसार, ट्रक क्रमांक एमएच19जेड2480 और उसमें रखे पीवीसी पाइप हादसे में जल गए। बताया गया कि महाराष्ट्र के जलगांव से ट्रक गत दिवस ही फैक्ट्री पहुंचा था, जिसे यहां सामान की डिलेवरी देनी थी।
झाड़ियों और खेत में आग
वहीं शहर के दो अलग-अलग इलाकों में भी आग की घटनाएं घटीं। दमकल सूत्रों के मुताबिक, रांझी क्षेत्र के बजरंग नगर के पास स्थित पहाडिय़ों पर झाड़ियों में सुबह करीब सवा 11 बजे आग लग गई। इसी प्रकार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खमरिया पिपरिया में एक खेत में नरवाई में आग लगने की घटना हुई। दोनों ही जगहों पर फायर ब्रिगेड के रांझी सब-स्टेशन की गाडिय़ों ने पहुंचकर आग बुझाई।
Created On :   23 April 2018 1:48 PM IST