- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Fire in Children's ICU ward from short circuits, stir in hospital
दैनिक भास्कर हिंदी: शार्ट सर्किट से बच्चों के आईसीयू में लगी आग, अस्पताल में मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क जबलपुर।भंवरताल के समीप स्थित मार्बल सिटी अस्पताल की तीसरी मंजिल स्थित बच्चों के आईसीयू में लगे एयर कंडीशनर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग के साथ धुआं फैलने से अस्पताल में हड़कंप मच गया, इस दौरान किसी ने पुलिस कंट्रोलरूम को इसकी सूचना दी। घटना के समय एनआईसीयू वार्ड में दो बच्चे भर्ती थे, जिन्हें तत्काल सुरक्षित निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। अस्पताल स्टाफ तथा दमकल कर्मियों ने पाउडर से आग पर काबू पाया, लेकिन काफी देर तक फैले धुएं से लोगों को दम घुटने का अहसास हुआ।
हो सकता था बड़ा हादसा -
आग पर काबू पाने अस्पताल के फायर फाइटर सिस्टम का उपयोग स्टाफ ने किया, जिससे उसपर समय रहते काबू पा लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि कुछ समय तक और इसे बुझाने कोशिश नहीं होती तो आग विकराल हो जाती। दमकल वाहन के चार वाहन आग बुझाने पहुंचे, लेकिन कर्मियों ने कैमिकल के उपयोग से इसे बुझाया। आग बुझने के बाद काफी देर तक धुआं भरा रहा, जिससे वहां लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हुई।
दो बच्चे थे भर्ती -
शिशु आईसीयू में घटना के समय दो बच्चे भर्ती थे। अस्पताल के प्रबंधक हरीश राय ने बताया कि जब एसी में शार्ट सर्किट की आवाजें आईं और चिंगारी निकलने लगी तो वहां मौजूद नर्स ने बच्चों को बाहर निकाल लिया था, बच्चों को तत्काल दूसरे अस्पताल शिफ्ट किया गया। इस दौरान तीसरे तल पर स्थित दूसरे वार्ड के मरीजों और परिजनों में भी भगदड़ की स्थिति बनी। शाम 4.15 बजे पुलिस कंट्रोलरूम से सूचना मिलने पर दमकल वाहन अस्पताल रवाना किए गए।
खुले में जानवरों की कटाई से भड़के ग्रामीण, तोडफ़ोड़- पनागर थाना क्षेत्र के मेहगवां गांव की पहाड़ी के पीछे मृत पशुओं की कटाई को लेकर ग्रामीण भड़क उठे। जानवरों की कटाई करने वाले और ग्रामीणों के दो अलग-अलग गुटों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करने के साथ पथराव करते हुए कई वाहनों में तोडफ़ोड़ भी कर दी। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जिसके कारण भारी पुलिस फोर्स मेहगवां पहुंच गया। पुलिस के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी मेहगवां पहुंचे और विवाद शांत कराया।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू कश्मीर : पाकिस्तानी फायरिंग में 2 जवान शहीद, अब तक 24 जवान खोए
दैनिक भास्कर हिंदी: जयपुर में भारत बंद से आहत RSS पदाधिकारी ने खुद को लगाई आग
दैनिक भास्कर हिंदी: कमला मिल अग्निकांड : CBI से जांच कराने की मांग पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर सेंट्रल जेल के गोदाम में लगी आग, काम कर रहे कैदियों को बैरक में किया शिफ्ट