रुई गोदाम में लगी आग, क्षेत्र में दशहत का महौल

लोगों का कहना- समय पर आग पर काबू नहीं पाते, तो पूरी कॉलोनी में फैल जाती लपटें रुई गोदाम में लगी आग, क्षेत्र में दशहत का महौल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रामपुर क्षेत्र में सेठी नगर पानी की टंकी के पास सोमवार की देर रात रुई गोदाम में आग लग गई। आग से गोदाम में रखे गद्दे और पल्ली जलकर खाक हो गए। आग से गोदाम में खड़ी एक बाइक भी जल गई। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फायर ब्रिगेड की पाँच गाडिय़ों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर सेठी नगर पानी की टंकी के पास शेख यूसुफ का रुई का गोदाम है। सोमवार की रात 12.30 बजे अचानक रुई गोदाम में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड की पाँच गाडिय़ों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू करने का प्रयास किया और आग पर काबू पाने में दो घंटे से अधिक का समय लगा। आग से गोदाम में रखी रुई, गद्दे, पल्ली, कपड़े के थान और एक बाइक पूरी तरह जल गई।
झाडिय़ों में लगी आग
मंगलवार की दोपहर एमपीईबी के हनुमान मंदिर और सिविल लाइन्स के लोहिया पुल के पास झाडिय़ों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर आग पर नियंत्रण किया।
तिलवारा की पहाडिय़ों पर फैली आग
पुलिस कंट्रोल रूम को रात 10 बजे सूचना मिली कि तिलवारा की पहाडिय़ों पर आग लग गई है। फायर ब्रिगेड के वाहन को आग बुझाने के लिए रवाना किया गया। देर रात तक आग बुझाने का काम चलता रहा।

Created On :   22 March 2022 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story