डुमना नेचर पार्क में लगी आग, 10 एकड़ की हरियाली खाक

Fire in Dumna Nature Park, 10 acres of greenery destroyed
डुमना नेचर पार्क में लगी आग, 10 एकड़ की हरियाली खाक
डुमना नेचर पार्क में लगी आग, 10 एकड़ की हरियाली खाक

कर्मचारियों ने दिखाई सूझबूझ, जंगल के अंदर तरफ नहीं फैल पाईं लपटें, सुरक्षित हैं वन्य जीव
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
डुमना नेचर पार्क में बुधवार को आग लग गई। इससे करीब करीब 10 एकड़ के जंगल की हरियाली खाक हो गई। हालांकि सौभाग्य से आग जंगल के अंदर की तरफ नहीं फैल पाई। इससे वन्य  प्राणियों या नगर निगम द्वारा पार्क में किए गए किसी भी निर्माण को कोई नुकसान नहीं पहुँच पाया। पार्क के कर्मचारियों ने समय रहते फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया और खुद भी आग को नियंत्रित करने में जुट गए। दमकल के 4 वाहनों ने करीब दो घंटों तक कड़ी मशक्कत की और आग पर काबू पा लिया। 
नगर निगम के उद्यान अधिकारी आदित्य शुक्ला ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे पार्क के सामने के हिस्से में किसी वजह से आग लग गई और देखते ही देखते यह आग पार्क के अंदर की ओर बढऩे लगी। कर्मचारियों ने सबसे पहले फायर ब्रिगेड को सूचित किया और उसके बाद खुद ही आग को नियंत्रित करना शुरू कर दिया। कर्मचारी तब तक जुटे रहे, जब तक कि दमकल वाहन नहीं पहुँच गए। दमकल कर्मियों ने वहाँ पहुँचते ही सबसे पहले तो आग को आगे बढऩे से रोकने के लिए घास को गीला करना शुरू किया और उसके बाद धधकती आग पर पानी की बौछार की। करीब 4 वाहनों ने कई टैंकर पानी का छिड़काव किया, तब जाकर आग को नियंत्रित किया जा सका। श्री शुक्ला ने बताया कि आग से लगभग 10 एकड़ का जंगल झुलस गया, छोटे पौधे जलकर खाक हो गए, लेकिन इससे किसी भी जानवर को या निगम के किसी स्ट्रक्चर को नुकसान नहीं हुआ है। 
कई एकड़ की फसल स्वाहा 
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार समीपी गाँव सूरतलाई में दोपहर के वक्त किसानों की खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी, जिससे कई किसानों की फसल स्वाहा हो गई। किसानों ने फिलहाल नुकसान की जानकारी नहीं दी है, लेकिन लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। इसी प्रकार बरेला में नरवाई में आग भड़की, गीताधाम, पुराने आरटीओ आदि में भी कचरे में आग लगने की घटनाएँ हुईं। आग की इस घटना के बाद विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।
 

Created On :   1 April 2021 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story