आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड में लगी आग, फायर मैन के झुलसे हाथ  

Fire in fire brigade extinguished, scorched hands of fire man
आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड में लगी आग, फायर मैन के झुलसे हाथ  
आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड में लगी आग, फायर मैन के झुलसे हाथ  

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद थाना क्षेत्र के पवइया गांव के एक खेत में आग बुझाने पहुंची नगर निगम की एक फायर ब्रिगेड स्वयं बेकाबू आग के लपेटे में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह साढ़े 9 बजे पवइया गांव के 6 एकड़ के एक खेत में आग लगने की खबर पर नागौद नगर पंचायत का दमकल भेजा गया। अकेला दमकल नाकाफी था, लिहाजा यहां से नगर निगम का फायर ब्रिगेड भेजा गया,मगर बीच खेत में सापट टूट जाने के कारण गाड़ी खेत में ही फंस गई। इसी बीच तेज हवा रुख बदला और फायर बिग्रेड के पिछले चके आग की चपेट में आ गए। फायर मैन पुरुषोत्तम सेन ने आग बुझाने की कोशिश तो उनके दोनों हाथ झुलस गए। फायर मैन को तत्काल उपचार के लिए नागौद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।   
 

Created On :   1 April 2021 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story