- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दक्षिण मुंबई की पांच मंजिला इमारत...
दक्षिण मुंबई की पांच मंजिला इमारत में लगी आग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दक्षिण मुंबई के अब्दुल रहमान स्ट्रीट में स्थित एक पांच मंजिला इमारत में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। सुतार चॉल में स्थित इमारत की चौथी मंजिल पर आग की शुरूआत हुई। गमीनत यह रही कि इमारत में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग के मुताबिक आग चौथी मंजिल पर स्थित दो बंद दुकानों में लगी। करीब 800 क्वेयर फीट में फैली इन दुकानों में पैकिंग का सामान, प्लास्टिक का सामान और वायर दूसरे सामान रखे हुए थे जिससे आग लगने के बाद तेजी से फैली और लपटें दूर से नजर आने लगी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। शुरूआती अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल के जवानों ने ऊपरी मंजिल पर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल के जवानों को बंद दुकानों की बिजली काटकर उनका दरवाजा तोड़ना पड़ा। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मुख्य दमकल अधिकारी शशिकांत काले के मुताबिक आग में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।
Created On :   9 Nov 2020 7:41 PM IST