- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बर्निंग ट्रेन बनी जबलपुर-रीवा शटल,...
बर्निंग ट्रेन बनी जबलपुर-रीवा शटल, मैहर के पास हुआ हादसा

डिजिटल डेस्कजबलपुर । सोमवार को एक और ट्रेन हादसा हुआ। एक पैसेंजर ट्रेन द बर्निंंग ट्रेन बन गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के एक डिब्बे में चिंगारियां निकलीं और फिर धुआं ही धुआं हो गया। चिंगारियां और धुआं देख ट्रेन के यात्री घबरा उठे। हालांकि ट्रेन के ड्रायवर्स की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। ड्रायवर्स ने तुरंत बें्रक लगाकर ट्रेन रोक दी। घबराए यात्रियों ने नीचे उतर कर राहत की सांस ली। बाद में जानकारी मिली कि ट्रेन के एक कोच के ब्रेक शू जाम हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। रेलवे ने मामले की जांच कराने की बात कही है। गौरतलब है कि ऐसी अनेक घटनाएं हाल ही में हो चुकी हैं जिसके कारण हजारों रेल यात्रियों की जान जोखिम में पड़ चुकी है।
जबलपुर-रीवा शटल में लगी आग
जानकारी के अनुसार जबलपुर-रीवा शटल में आग लगने की यह घटना हुई। ट्रेन के यात्रियों ने बताया कि मैहर के पास ट्रेन में आग लगने का यह हादसा हुआ। यात्रियों ने बताया कि एक कोच में अचानक यात्रियों ने तेज चिंगारियां उठते देखा। यात्री कुछ समझ पाते इससे पहले ही कोच के नीचे से तेजी से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते ट्रेन का कोच धुएं से भर उठा। ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई, जिससे यात्री घबरा उठे और ट्रेन में अफरातफरी मच गई। चलती ट्रेन में धुएं से यात्री घबरा उठे थे। कई यात्री जान बचाने के लिए बाहर कूदने के लिए बेताब हो उठे लेकिन ट्रेन की स्पीड ज्यादा होने की वजह से ऐसी हिम्मत नहीं जुटा सके। हालांकि बाद में ट्रेन रुक गई जिससे संयोगवश जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
ड्रायवर ने रोकी ट्रेन
ट्रेन में चिंगारियां उठने और धुआं निकलने के बाद ट्रेन के ड्रायवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी। बाद में नीचे उतरे ट्रेन स्टाफ ने देखा कि कोच के ब्रेक शू जाम हो गए थे। ब्रेक शू जाम हो जाने के कारण पहियों से चिंगारियां निकलीं थीं और धुआं उठने लगा था। धुंए से घबराए यात्री बाद में मामला जानने पर कुछ शांत हुए। रेलवे अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है।
Created On :   23 April 2018 2:45 PM IST