मुंबई के मॉल में लगी आग घंटो बाद भी नहीं बुझी, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए साढ़े 3 हजार लोग  

Fire in Mumbais mall, 3,000 people transferred to safe places
मुंबई के मॉल में लगी आग घंटो बाद भी नहीं बुझी, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए साढ़े 3 हजार लोग  
मुंबई के मॉल में लगी आग घंटो बाद भी नहीं बुझी, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए साढ़े 3 हजार लोग  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के नागपाड़ा इलाके में स्थित सिटी सेंटर मॉल में लगी आग पर 24 घंटे बाद भी दमकल विभाग काबू नहीं पा सका। लगातार फैलती आग को देखते हुए आसपास की इमारतों और दुकानों में रहने वाले साढ़े तीन हजार लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। गुरूवार शाम चार बजे के करीब जब आग लगी तो मॉल में करीब 500 लोग मौजूद थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल के जवानों ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि आग पर काबू पाने की कोशिश में खबर लिखे जाने तक दमकल के पांच जवान जख्मी हो चुके थे। गनीमत यह थी कि दमकल के जवानों को ज्यादा चोट नहीं आई और सभी को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शुरूआती जानकारी के मुताबिक मॉल की दूसरी मंजिल पर स्थित एक मोबाइल की दुकान में शार्टसर्किट के चलते सबसे पहले आग लगी और देखते ही देखते यह आग पूरे मॉल में फैल गई। मॉल के बाहरी हिस्से पर शीशे लगे होने से भी दमकल के जवानों को आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही है। पूरी इमारत में धुंआ भर गया और पानी के फव्वारे छोड़ने के लिए कांच तोड़ने पड़े। खबर लिखे जाने तक दमकल की दर्जनों गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुईं थीं। हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंचे पालकमंत्री असलम शेख ने आग की घटना के जांच के आदेश दिए हैं। सपा विधायक अबू आसिम आजमी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दुकानदारों को नुकसान के लिए मुआवजा देने की मांग की है। 

यह कोई पहला मामला नही है कुछ दिनों पहले भी दक्षिण मुंबई के एक कटलरी मार्केट में लगी आग काबू पाने में दमकल के जवानों को दो दिन लगे थे। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि दमकल विभाग में 25 फीसदी  पद रिक्त हैं। फायर ऑडिट नहीं हो पा रहा है। दमकल विभाग के पास पर्याप्त उपकरण भी नहीं है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।  

Created On :   23 Oct 2020 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story