पान बरेज में लगी आग, 6 किसानों को लाखों का नुकसान

Fire in Pan Barrage, loss of millions to 6 farmers
पान बरेज में लगी आग, 6 किसानों को लाखों का नुकसान
पान बरेज में लगी आग, 6 किसानों को लाखों का नुकसान

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर थाना अंतर्गत हरनामपुर में 6 किसानों के पान बरेज आग से खाक हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर को तकरीबन 1 बजे अचानक आग लग गई और तेज हवा के कारण देखते ही देखते बड़े इलाके में फैल गई। यह बात पता चलते ही किसानों ने डॉयल 100 और फायर ब्रिगेड को सूचित करते हुए बचाव के प्रयास शुरू कर दिए, मगर कोई भी कोशिश सफल नहीं हो पाई। नगर परिषद का दमकल वाहन भी जब तक मौके पर पहुंचा, लेकिन आग की लपटों और हवा की वजह से खासी मुश्किल का सामना करना पड़ा। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सबकुछ खाक हो चुका था।
इनकी मेहनत हुई खाक
आगजनी में कटिया निवासी संदीप चौरसिया और रामनरेश चौरसिया के साथ ही पुरानी बस्ती निवासी हरीलाल चौरसिया, दिनेश चौरसिया, रामशरण चौरसिया और छकौड़ीलाल चौरसिया के बरेज नष्ट हो गए। सभी किसानों को लाखों की क्षति उठानी पड़ी है। वहीं इस घटना से जिले में लोकल पान की उपलब्धता का संकट खडा हो गया है, जिससे बाहरी पान की कीमतें बढऩे की आशंका लगाई जा रही है। पीडि़तों ने पुलिस के साथ ही राजस्व विभाग को आग लगने की सूचना देते हुए क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
 

Created On :   15 March 2021 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story