समस्तीपुर-एलटीटी के पॉवर कार ब्रेक यान में लगी आग

धुआँ उठता देख यात्रियों में मची दहशत समस्तीपुर-एलटीटी के पॉवर कार ब्रेक यान में लगी आग

डिजिटल डेस्क जबलपुर। समस्तीपुर से मुंबई जा रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01044 के जबलपुर मुख्य स्टेशन पहुँचने पर उसकी पॉवर कार ब्रेक यान से धुआँ उठता देख हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने जैसे ही धुआँ उठता देखा तो कोच के यात्रियों को बताया, जिससे यात्री भी दहशत में आ गए। इसके बाद आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुँचे कर्मचारियों ने पानी डालने के साथ ही अग्निशामक यंत्रों का प्रयोग कर आग बुझाई। रेल अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्तीपुर से स्पेशल ट्रेन सोमवार की रात 11 बजे मुंबई (एलटीटी) के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन दोपहर में करीब 3.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचनी थी मगर दो घंटे देरी से ट्रेन 6.30 बजे मुख्य स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक पर आई। जब यहाँ ट्रेन खड़ी हुई तो उसके सबसे पीछे लगे पॉवर कार ब्रेक यान से लोगों ने धुआँ उठता देखा। यह देख लोगों ने तत्काल प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ कर्मचारियों के साथ ही रेल कर्मचारियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।
बताया जाता है कि गर्मी की वजह से जनरेटर गर्म होने के कारण उसमें शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे आग लग गई। आग लगने से पॉवर कार ब्रेक यान के काँच तक झुलस गए थे। मौके पर पहुँचे कर्मचारियों ने आग बुझाई। इस दौरान करीब 55 मिनट तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी रही। 

Created On :   3 May 2022 11:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story