पुलिस भवन के रिकार्ड रूम में आग, फाइलें जलीं

Fire in record room of police building, files burnt
पुलिस भवन के रिकार्ड रूम में आग, फाइलें जलीं
 नागपुर पुलिस भवन के रिकार्ड रूम में आग, फाइलें जलीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पुलिस भवन के रिकार्ड रूम में सोमवार को आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। आयुक्तालय परिसर में हड़कंप मचा रहा, वहीं तरह तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। साेमवार की दोपहर करीब सवा तीन बजे के दौरान सिविल लाइंस स्थित बहु मंजिला पुलिस भवन के तीसरे माले पर पुलिस आयुक्तालय की रिकार्ड रूम में आग लग गई। हादसे के वक्त रिकार्ड रूम की महिला कर्मचारी बगल के लेखा विभाग की महिला कर्मी के पास बैठी हुई थी। उस वक्त रिकार्ड रूम में बाहर से ताला लगा हुआ था। इस बीच किसी पत संस्था का व्यक्ति काम से लेखा विभाग में आया। जलने की बदबू आने केेी बात उसने लेखा विभाग की महिला कर्मी को बताई। दोनों महिला कर्मचारियों ने खिड़की खोल कर देखा, तो आग-आग चिल्लाने लगीं। ताला खोला गया, तो पूरे रिकार्ड रूम में धुआं फैला हुआ था। रैक में रखी फाइलें धूं-धूं कर जल रही थीं। तत्काल इसकी जानकारी पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार समेत अन्य अधिकारियों और दमकल विभाग को दी गई। अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच लेखा विभाग की पौने चार लाख रुपए की नकदी कहीं अन्यत्र ट्रांसफर की गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के लोग भी पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन हादसे में करीब 20 से 25 महत्वपूर्ण फाइलें जल गईं। मुख्यालय की उपायुक्त अश्विनी पाटील ने बताया कि जली हुई फाइलों की पड़ताल की जा रही है। कमरा बंद था तो आग कैसे लगी, शार्ट सर्किट तो नहीं हुआ, बिजली विभाग के विशेषज्ञों की मदद से इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है।

करोड़ों रुपए की लागत से बना नव निर्मित पुलिस भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। आग लगने की स्थिति में भवन मेें लगाए गए स्पीकर उपकरण अपने आप पानी की बौछारें छोड़ेगा और आग पर काबू पाई जा सकेगी, ऐसी व्यवस्था है, लेकिन हादसे के वक्त इसकी मदद नहीं मिल पाई। माना जा रहा है कि यह सिस्टम फेल हो गया होगा।

Created On :   24 Jan 2023 9:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story