- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बैंक में लगी आग कम्प्यूटर सिस्टम व...
बैंक में लगी आग कम्प्यूटर सिस्टम व फर्नीचर जले
डिजिटल डेस्क जबलपुर। टीएफआरआई गौर स्थित यूनियन बैंक में सोमवार सुबह आग लग गई। आग से कम्प्यूटर सिस्टम, फर्नीचर और सर्वर की केबल जलकर खाक हो गई। बैंक के रिकॉर्ड और नकदी को आग से नुकसान नहीं हुआ है। पहले पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर नियंत्रण करने का प्रयास किया गया, इसके बाद फायर ब्रिगेड ने पहुँचकर आग बुझाई। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 9 बजे बैंक के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें सूचना दी कि बैंक के अंदर से धुआँ निकल रहा है। इसके बाद उन्होंने गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच गई, तब तक बैंक के सामने बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी एकत्रित हो चुके थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग को बुझाने का प्रयास किया, ताकि आग ज्यादा नहीं फैल सके। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुँची और लगभग एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया। आग से बैंक का कम्प्यूटर सिस्टम, फर्नीचर और सर्वर की केबल जल गई है। फायर िब्रगेड का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
Created On :   18 April 2022 10:26 PM IST