खड़े ट्रक से टकराए ट्रक के केबिन में लगी आग, कंडक्टर जिंदा जला

बरगी क्षेत्र में निगरी के पास सुबह-सुबह हुआ हादसा खड़े ट्रक से टकराए ट्रक के केबिन में लगी आग, कंडक्टर जिंदा जला

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र में निगरी के पास सोमवार की सुबह 5 बजे के करीब मसाला लोड कर पटना जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे से टकराने वाले ट्रक के केबिन में आग लग गई। आग लगने के पहले चालक तो कूदकर बाहर निकल गया लेकिन कंडक्टर बाहर नहीं निकल सका और जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और हादसे में घायल चालक को इलाज के लिए रवाना किया, वहीं मृतक के शव को पीएम के लिए रवाना कर मामले को जाँच में लिया है।
बरगी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यूपी बरेली निवासी मो. शादाब ट्रक क्रमांक एनएल-01-एडी-7488 से अपने सहयोगी मो. अरमान के साथ कोच्चि से मसाला लोड कर पटना जा रहे थे। निगरी के पास अचानक नागपुर की ओर से आ रही एक कार के चालक ने ट्रक को ओवरटेक किया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 8833 से पीछे से टकरा गया, जिसके बाद ट्रक के केबिन में आग लग गई और वहाँ मौजूद लोग कुछ समझ पाते और चालक के कहने पर कंडक्टर को निकालने का प्रयास करते, उसके पहले ही आग बेकाबू हो गई और कंडक्टर मो. अरमान की जिंदा जलने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार टक्कर के बाद ट्रक से कूदा चालक मो. शादाब भी घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की केबिन में आग लगने से सामने का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग को काबू में करने के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची और केबिन की आग बुझाकर कंडक्टर को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया। हादसे के कारण नागपुर रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा।
बाल-बाल बचा खड़े ट्रक का चालक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क किनारे खड़ा ट्रक पंक्चर हो गया था, जिसके बाद सिवनी निवासी चालक शक्ति इनावती और परिचालक संदीप इनावती ट्रक से उतरकर कुछ दूरी पर खड़े थे, जिससे वे बाल-बाल बच गये। हादसे के बाद दोनों ट्रक में लगी आग को बुझाने व केबिन में फँसे मो. अरमान को बचाने के काफी प्रयास किए गए लेकिन जब तक आग बुझती, कंडक्टर की मौत हो चुकी थी।

Created On :   26 Sept 2022 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story