क्रिस्टल रेस्टोरेंट के किचन में भड़की आग, मची अफरा-तफरी

Fire in the kitchen of Crystal Restaurant in jabalpur, people saved
क्रिस्टल रेस्टोरेंट के किचन में भड़की आग, मची अफरा-तफरी
क्रिस्टल रेस्टोरेंट के किचन में भड़की आग, मची अफरा-तफरी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बंदरिया तिराहा रामपुर मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट में रविवार शाम आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी, कि आसपास के लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। तकरीबन पांच बजे हुई घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को शाम 5.10 पर मिली। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाडिय़ां घटना स्थल के लिए रवाना हो गईं और मौके पर पहुंच कर करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर फाइटरों ने दो-दो गाडिय़ों का समूह बनाकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। बताया गया कि आग रेस्टोरेंट के किचन में लगी थी, जो बिल्डिंग की पिछले हिस्से में स्थित है। आग इतनी विकराल हो चुकी थी, कि इस पर काबू पाने के लिए फायर फाइटरों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी लपटें दूर से भी देखी जा सकती थी। वहीं आग की वजह से आसमान में काफी देर तक धुएं का गुबार भी बना रहा। आखिरकार, फायरकर्मियों ने आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया और इसके थोड़ी ही देर के बाद आग पूरी तरह से बुझा दी गई। आग लगने का कारण अज्ञात है।
रेस्टोरेंट में आग लगते ही मची भगदड़
सूत्रों के अनुसार जिस वक्त हादसा हुआ उस समय रेस्टोरेंट का स्टाफ और कुछ ग्राहक मौजूद थे। आग लगने की जानकारी जैसे ही कर्मियों को लगी रेस्टोरेंट के अंदर भगदड़ का माहौल निर्मित हो गया। किचन में काम कर रहे कर्मचारी आनन-फानन में अपनी जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे। इसके बाद स्टाफ ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई।  
दो जगह से घेर कर बरसाया पानी
दमकल सूत्रों का कहना है कि चूंकि किचन पिछले हिस्से में स्थित है, इसी वजह से फायर कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, फायर फाइटरों ने रेस्टोरेंट की बिल्डिंग के बाजू एवं पीछे के रास्ते से गाडिय़ां खड़ी कर दो जगह से पानी डालकर आग बुझाई। इस दौरान दो गाडिय़ों का ही पानी उपयोग किया गया और बाकी के दो वाहन विकल्प के तौर पर खड़े रहे।
अलग-अलग जगह रखवाए सिलेण्डर
पता चला है कि आग लगने के बाद  ही घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मियों ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए आग को बढ़ावा देने वाले ज्वलनशील पदार्थों और वस्तुओं को वहां से हटवाया गया। इसी कड़ी में पुलिस के जवानों ने होटल के अंदर रखे सिलेण्डरों को बिल्डिंग से बाहर निकालकर अलग-अलग जगहों पर रखवा दिया। बताया जाता है कि यदि वक्त रहते मौके से सिलेण्डरों को हटाया नहीं जाता, तो हादसा काफी बड़ा हो सकता था और इसके परिणाम भी गंभीर हो सकते थे। गनीमत रही कि वक्त रहते सिलेण्डरों को घटना स्थल से दूर ले जाने में दमकल कर्मी और पुलिस बल सफल रहे।  
सिलेण्डर फटने की भी अफवाह
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि आग की घटना के बाद क्षेत्र में धमाकों की भी आवाज सुनाई दी। इसके साथ ही पूरे इलाके में यह खबर तेजी से फैल गई कि रेस्टोरेंट में लगी आग के बाद वहां रखे सिलेण्डरों में विस्फोट हो रहा है। हालांकि, यह मात्र एक अफवाह ही साबित हुई, क्योंकि किसी भी जिम्मेदार ने  इस बात की पुष्टि नहीं की है कि हादसे के दौरान सिलेण्डर फटने की घटना हुई।

 

Created On :   29 Jan 2018 1:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story