- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रांसफार्मर में लगी आग, थाने में...
ट्रांसफार्मर में लगी आग, थाने में रखे जब्ती के एक दर्जन वाहन जले
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलबाग थाने के सामने बुधवार सुबह 6.20 बजे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। ट्रांसफार्मर की आग से थाने की बाउंड्री वॉल के किनारे रखे एक दर्जन जब्ती के वाहन जल गए। इसमें 8 पुरानी बाइक और चार साइकिलें शामिल हैं। फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू किया।
फायर ब्रिगेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 6.20 बजे बेलबाग थाने की बाउंड्री वॉल से लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने थाने की बाउंड्री वॉल के अंदर रखे जब्ती के वाहनों को चपेट में ले लिया। आग लगने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। शुरू में पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने लगभग एक घंटे में आग पर काबू किया।
Created On :   18 May 2022 11:08 PM IST