- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- चलती स्कूल बस में भड़की आग, तीन...
चलती स्कूल बस में भड़की आग, तीन दर्जन बच्चों की जान संकट में फंसी

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत रीवा रोड पर एक चलती स्कूल बस में आग भड़क जाने से उसमें सवार तीन दर्जन से भी अधिक बच्चों की जान संकट में फंस गई। गनीमत यह थी कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जाता है कि बस में आग लगने से हड़कम्प मच गया तो अंदर बैठे बच्चों और देखने वालों की जान हलक में अटक गई, पर गनीमत रही कि राहगीरों की सूचना पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने तेजी दिखाते हुए बच्चों को बस से बाहर निकालने के साथ ही आग बुझाकर बड़ा हादसा टाल दिया।
घर वापस जा रहे थे बच्चे
इस सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक कोठी रोड पर बराकला के पास संचालित लवडेल स्कूल के तीन दर्जन बच्चों की छुट्टी होने पर स्कूल बस क्रमांक एमपी-19पी-1003 से घर भेजा जा रहा था। इस दौरान दोपहर 2 बजे जैसे ही बस गोपाल काम्पलेक्स के पास पहुंची, तभी कुछ लोगों ने बस इंजन के पास से धुआं निकलते देखा तो उन्होंने शोर मचाते हुए बस रुकवाई और सेमरिया चौक पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के एसआई संदीप चतुर्वेदी को सूचित किया। एसआई तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को बस से उतारकर दूर खड़ा करते हुए पानी डलवाकर बैट्री से उठ रही चिंगारियों को फैलने से रोक दिया और बैट्री को भी बस से अलग करवा दिया।
प्रबंधन ने भेजी दूसरी बस
इस घटना की सूचना एसआई संदीप ने स्कूल प्रबंधक को दी तो उन्होंने तुरंत ही बस क्रमांक 17 को मौके पर भेज दिया। जिसमें बैठाकर बच्चों को उनके घरों तक पहुंचाया गया। वहीं सड़क के बीचों-बीच खड़ी बस को क्रेन से खिंचवाकर फ्लायओवर के नीचे पार्क करवा दिया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्क पर यातायात बहाल हो गया।
बैट्री वायर से शार्ट-सर्किट
स्कूल बस में आग लगने की वजह बैट्री की वायरिंग में शार्ट-सर्किट से धुआ निकलने लगा था, जिस पर राहगीरों की नजर पड़ गई और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाकर बच्चों की जान बचा ली। हालांकि कुछ पलों के लिए तो बस में सवार बच्चों, चालक, परिचालक और आसपास के लोग भी सकते में आ गए।
Created On :   5 Feb 2019 7:40 PM IST