60 मंजिला इमारत में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत

Fire system was not working: 60-storey building caught fire, one person died
60 मंजिला इमारत में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत
काम नहीं कर रहा था फायर सिस्टम 60 मंजिला इमारत में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के करीरोड इलाके में एक 60 मंजिला इमारत में भीषण आग लगने के बाद एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। ‘अविघ्ना पार्क’ नाम की इमारत की 19वीं मंजिल पर शुक्रवार दोपहर बारह बजे के करीब आग लगी। इमारत में सुरक्षा रक्षक के तौर पर काम करने वाले अरुण तिवारी बाहर जाने का रास्ता नहीं मिला तो वे बाल्कनी से बाहर लटककर बचने की कोशिश करने लगे लेकिन उनका हाथ छूट गया और वे सीधे नीचे आकर गिरे। उन्हें तुरंत केईएम अस्पताल ले जाया गया लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने तिवारी को मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले तिवारी पिछले पांच सालों से इमारत में काम कर रहे थे। हादसे के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी वीडियो बना ली। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की दर्जनों गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर इस पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। आग 17वीं मंजिल से 25वीं मंजिल तक फैल गई। दमकल अधिकारियों के मुताबिक आग में फंसे 26 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया और हादसे में और कोई हताहत नहीं हुआ है। आग पर डेढ़ बजे के करीब काबू पाया जा सका। आशंका है कि आग शॉर्टसर्किट के चलते लगी। हादसे के बाद बगल से गुजरने वाली मोनो रेल को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था। मामले की जानकारी मिलते ही पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, महापौर किशोरी पेडणेकर और मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेहद मंहगी इस रिहाइशी इमारत की अग्निशमन यंत्रणा काम नहीं कर रही थी। आदित्य ठाकरे ने कहा कि हादसा बताता है कि इमारतों में अग्नि सुरक्षा को लेकर इंतजाम और नियमित ड्रिल कितनी जरूरी है। चहल ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। 
 

Created On :   22 Oct 2021 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story