गोदामों में भरकर रखे गए 19 लाख के पटाखे जब्त

पुलिस प्रशासन की टीम ने मारा छापा, लाइसेंस नहीं होने पर मामला दर्ज गोदामों में भरकर रखे गए 19 लाख के पटाखे जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में पुलिस व प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए श्यामजी स्टील एवं जेआर इंटरप्राइजेज की गोदामों में अवैध रूप से 14 सौ नग कॉर्टन में रखे 19 लाख कीमत के पटाखे जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान पटाखे का भंडारण करने का लाइसेंस नहीं पाए जाने पर भंडारण करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकरण को जाँच में लिया गया है।
इस संबंध में सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि रविवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिना प्रशासनिक अनुमति के गोदामों में भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण किया गया है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच, माढ़ोताल पुलिस व तहसीलदार प्रशांत अग्रवाल की मौजूदगी में छापामारी की गई। कार्रवाई के दौरान श्यामजी स्टील गोदाम में मोहित रामरखवानी निवासी शांतिनगर दमोहनाका मौजूद थे। उन्हें सूचना से अवगत कराते हुए गोदाम की जाँच करने पर 650 नग कॉर्टनों में करीब 9 लाख कीमत के बारूदी पटाखे जैसे सुतली बम, रॉकेट, अनार, फुलझड़ी, चकरी आदि रखे थे। वहीं जीआर इंटरप्राइजेज की गोदाम में करीब 10 लाख कीमत के 750 कॉर्टन में पटाखे रखे हुए थे, इनके भंडारण का लाइसेंस नहीं होने पर पटाखे जब्त कर आरोपी मोहित रामरखवानी के खिलाफ धारा 285 के तहत कार्रवाई की गई है।

 

Created On :   17 Oct 2022 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story