बारात की आतिशबाजी से चलते ट्रक में भडक़ी आग

fireworks in marriage got fire in a truck
बारात की आतिशबाजी से चलते ट्रक में भडक़ी आग
बारात की आतिशबाजी से चलते ट्रक में भडक़ी आग

डिजिटल डेस्क सतना। यहां बीती रात राह चलता एक  ट्रक आग का गोला बन गया इसके चालक ने यदि सूझ-बूझ का परिचय न दिया होता ता कोई बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था । कोलगवां थाना इलाके में स्थित समेरिया चौक में बुधवार की रात उस वक्त अफरातफरी को माहौल हो गया,जब कड़ाके की ठंड के बीच एक बारात की आतिशबाजी से निकली चिंगारी के कारण चलते ट्रक में अचानक आग भडक़ उठी।  धू-धू चलता ट्रक जिसने भी देखा हतप्रभ रह गया। जिस वक्त ट्रक में आग भडक़ी उस वक्त नो-इंट्री छूटने के कारण व्यस्ततम सेमरिया  चौक इलाके में भारी गहमागहमी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग के शिकार ट्रक नंबर एमपी 16 एच 1582 के ड्राइवर ड्राइवर सुनील साहू  सुरक्षात्मक लिहाज से ट्रक को दौड़ा कर भीड़ भाड़ वाले इलाके से दूर बीटीआई ग्राउंड में ले गया। वहीं से उसने डायल-100 को खबर की। माना जा रहा है कि इससे पहले ट्रक के बाजू से गुजरी एक बारात की आतिशबाजी की चिंगारी ट्रक पर जा गिरी और यही बड़ी आगजनी की वजह बनी।
आग पर काबू पाने लगाए गए 2 फायर बिग्रेड
पुलिस ने बताया कि मउरानीपुर ट्रांसपोर्ट कंपनी दिल्ली का ट्रक नंबर एमपी 16 एच 1582 लुधियाना से हार्डवेयर पार्टस और परचून लोड करके रीवा जा रहा था।
 सुनील साहू पिता लखन लाल निवासी बटेहागढ़ दमोह ट्रक पर ड्राइवर था।   हेल्पर भल्ले आदिवासी  भी उसके साथ था। रात 10 बजे के करीब जब ट्रक सेमरिया चौराहा पहुंचा तभी चाणक्यपुरी निवासी सीताशरण  सिंह और लौकेश सिंह नाम के दो राहगीरों की नजर बर्निंग ट्रक पर पड़ी। दोनों ने आवाज मारकर ड्राइवर को घटना की खबर दी। इन्हीं राहगीरों ने एसपी को भी फोन पर इत्तला दी।  कोलगवां टीआई हेमंत बर्वे पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए एक साथ 2 फायर बिग्रेड लगाए गए। नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है।

 

Created On :   30 Nov 2017 1:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story