नए साल के जश्न में आतिशबाजी - बेहद खराब स्तर पर पहुँची वायु गुणवत्ता, एक्यूआई 358

Fireworks in New Year celebration - Air quality reached very poor level, AQI 358
नए साल के जश्न में आतिशबाजी - बेहद खराब स्तर पर पहुँची वायु गुणवत्ता, एक्यूआई 358
नए साल के जश्न में आतिशबाजी - बेहद खराब स्तर पर पहुँची वायु गुणवत्ता, एक्यूआई 358

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुराने साल की टेंशन को भूल नए साल के जश्न में लोगों ने जहाँ-तहाँ आतिशबाजी की, जिसका असर अत्यंत खराब वायु गुणवत्ता के रूप में साल के पहले दिन ही सामने आ गया। एक्यूआई 358 पर रहा। इतनी खराब वायु बच्चों, बुजुर्गां व हृदय रोगियों के लिए बेहद खतरनाक मानी जाती है।  
देखा जाए तो अभी ठंड के तेवर नरम हैं। सामान्यत: ऐसे मौसम  में प्रदूषण का स्तर भी कम रहता है। उसके बाद भी यदि प्रदूषण बढ़ा है तो ये चिंतनीय विषय है। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते ही  कुछ माह पहले केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहर को नॉन अटेनमेंट सिटी का दर्जा दिया है। ये वे शहर हैं जो पाँच वर्षों से अधिक समय से च्नेशनल एंबिएन्ट एयर क्वॉलिटी स्टैंडर्डज्  को प्राप्त  करने में असफल रहे हैं। इस स्टैंडर्ड को वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम 1961 के तहत केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 18 नवंबर, 2009 को अधिसूचित किया गया। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार अगले तीन वर्षों में इन शहरों में प्रदूषण के स्तर को 35 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य रखा गया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार ऐसे शहर की वायु गुणवत्ता पर नजर रखे हुए है, उसके बावजूद हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ते जा रहे हैं। 

Created On :   2 Jan 2021 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story