- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- समाज की बैठक में पहुँचकर फायरिंग,...
समाज की बैठक में पहुँचकर फायरिंग, तोडफ़ोड़ की

समिति सदस्यों के साथ ही महिलाओं पर भी हमला बोला
डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम रामपुर नकटिया में सामाजिक बैठक में बिना बुलाए पहुँचे लोगों ने हंगामा करते हुए समिति सदस्यों से मारपीट की और बीच-बचाव करने पहुँची महिलाओं पर भी हमला बोल दिया। हमलावरों ने हवाई फायर किया जिससे गाँव में अफरा-तफरी मच गयी। इस घटनाक्रम के चलते हमलावरों के कुछ साथी दोबारा पहुँचे और वाहनों में तोडफ़ोड़ कर सभी को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये।
सूत्रों के अनुसार रामपुर नकटिया निवासी सुमेर सिंह गोंड़ उम्र 36 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात गाँव में सामाजिक बैठक बुलायी गयी थी। बैठक में समाज के 15 लोग शामिल थे और गाँव के घनश्याम श्रीपाल को भी बुलाया गया था। घनश्याम श्रीपाल के साथ राकेश श्रीपाल, दिनेश श्रीपाल भी आये थे। कुछ देर बैठक होने के बाद गुलाब यादव, रमेश यादव, राहुल यादव, बिना बुलाये बैठक में आये और गाली-गलौज करते हुये जातिगत शब्दों का प्रयोग करते हुये उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट होती देख महिलाएँ बीच बचाव करने पहुँचीं तो उनके साथ भी मारपीट की गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस को घनश्याम श्रीपाल ने बताया कि गुलाब यादव ने कट्टा से हवाई फायर किया था। कुछ समय बाद विकास यादव, विशाल यादव, प्रदीप यादव व अन्य आये और मारपीट कर वहाँ खड़ी कार में तोडफ़ोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी एवं सभी को जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। मारपीट में वह एवं सुमनबाई, शांति बाई, राजेश श्रीपाल, दिनेश श्रीपाल, घनश्याम श्रीपाल, राकेश श्रीपाल घायल हुए हैं। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506, 427, 34 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Created On :   6 Feb 2020 2:00 PM IST