- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शादी समारोह में फायरिंग, कमर में...
शादी समारोह में फायरिंग, कमर में गोली लगने से महिला गंभीर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित िजलहरीघाट में एक शादी समारोह में आपसी रंजिश के चलते शराबियों ने एक युवक से िववाद करने के बाद उस पर कट्टे से फायरिंग कर दी। युवक तो नीचे झुक गया लेकिन गोली उसकी पत्नी की कमर को चीरती हुई िनकल गई। फायरिंग होने के कारण कार्यक्रम में भगदड़ मच गई, जिसके कारण दूल्हा-दुल्हन को भी स्टेज से कूदकर भागना पड़ा। हमले के बाद आरोपी भाग निकले जबकि घायल महिला को उसका पति अस्पताल लेकर पहुँचा। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज करने के बाद देर रात आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि जिलहरीघाट निवासी अमर अहिरवार अपनी पत्नी आरती अहिरवार व अन्य परिजनों के साथ मोहल्ले में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने पहुँचा था। वहाँ उसकी मुलाकात मोहल्ले के अरुण अहिरवार और भगत ठाकुर से हुई। दोनों नशे में धुत थे और अमर से पुरानी किसी बात को लेकर बहस करने लगे, पहले अमर ने बात टालने का प्रयास किया लेकिन अचानक अरुण और भगत उसके साथ हाथापाई करने लगे। अमर ने बचाव करते हुए दोनों को जैसे ही धक्का िदया, इसी बीच उसकी पत्नी दौड़कर बीच-बचाव करने आ गई। इसी दौरान भगत ने कट्टे से अमर की तरफ फायरिंग कर दी लेकिन अमर नीचे झुक गया और गोली उसकी पत्नी आरती की कमर को चीरती हुई गुजर गई। गोली लगने के बाद आरती बेहोश होकर िगर पड़ी, िजसे उपचार के लिए िनजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
Created On :   3 May 2022 9:18 PM IST