दैनिक भास्कर हिंदी: आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग - थाने में मची अफरा-तफरी

July 20th, 2020

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित बड़ी मदार टेकरी के पास देर रात आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग किए जाने से अफरा- तफरी मच गयी। फायरिंग में एक युवक मामूली घायल होना बताया जा रहा है। उधर घटना को लेकर दोनों पक्ष थाने पहुँच गये और एक दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाते रहे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर एक बुलेट बरामद कर मामले को जाँच में लिया है। सूत्रों के अनुसार बड़ी मदार टेकरी क्षेत्र में रहने वाले अन्नू घोड़ी वाले व मुईन के बीच किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी के चलते रात 9 बजे के करीब बड़ी मदार टेकरी के पास मैदान में फायरिंग की गयी। जानकारों के अनुसार इस घटना को लेकर अन्नू ने थाने पहुँचकर अधिकारियों को बताया कि मुईन ने उस पर फायरिंग की और गोली उसकी पीठ  को छूते हुए निकली है जिससे वह घायल हो गया। वहीं मुईन के पक्ष से भी लोग थाने पहुँचे और दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने की बात कही। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर घटना की जाँच शुरू कर दी है।