सड़क हादसों के नाम रहा 2020 का पहला दिन - दुर्घटनाओं में बालक समेत 4 की मौत, महिला घायल

First day of 2020 in the name of road accidents - 4 killed, including woman, injured in accidents
 सड़क हादसों के नाम रहा 2020 का पहला दिन - दुर्घटनाओं में बालक समेत 4 की मौत, महिला घायल
 सड़क हादसों के नाम रहा 2020 का पहला दिन - दुर्घटनाओं में बालक समेत 4 की मौत, महिला घायल

डिजिटल डेस्क सतना। वर्ष 2020 का पहला दिन सड़क हादसों के नाम रहा, जिनमें 10 वर्षीय बालक समेत 4 लोग काल के गाल में समा गए। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इन घटनाओं ने कई परिवारों को आंसुओं के शैलाब में डुबो दिया। 
केस-1
सिंहपुर थाना क्षेत्र के कुटेश्वरनाथ मंदिर के पास भाजीखेरा में पिकअप की ठोकर से बालक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर में हमेशा की तरह इस वर्ष भी प्रथम दिवस पर मेला लगा था, जहां बंडी निवासी लवकेश साहू दुकान लगाने गया था। अपनी मदद के लिए 10 वर्षीय बेटे रवि साहू को भी ले गया था। सुबह तकरीबन 8 बजे किसी काम से बालक सड़क पार करने लगा, तभी वहां से गुजर रही पिकअप क्रमांक एमपी-19जीए-1248 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए रवि को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 
केस-2
रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-75 पर कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई तो उसका साथी घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह  बाइक क्रमांक एमपी-19एमडब्ल्यू-5865 पर सवार होकर मेघराज चौधरी पुत्र स्वर्गीय रामसिपाही चौधरी 30 वर्ष और अभिषेक चौधरी पुत्र संतोष चौधरी 26 वर्ष निवासी कृपालपुर हरिजन बस्ती थाना कोलगवां किसी काम से सज्जनपुर गए थे। दोपहर करीब 3 बजे घर लौटते समय जैसे ही सिधौली मोड़ के पास पहुंचे तभी रीवा की तरफ जा रही कार क्रमांक एमपी-19सीबी-9817 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कोलगवां थाने की एफआरबी में तैनात पुलिस कर्मियों ने 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। यहां पहुंचते ही डा. सुमित प्रजापति ने मेघराज को मृत घोषित कर दिया, तो अभिषेक को भर्ती कर लिया। 
केस-3
नागौद थाना क्षेत्र में सिद्धबाबा के पास सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक गिंजारा निवासी राकेश अहिरवार पुत्र मंहगू 40 वर्ष मंगलवार को देर रात बाइक से घर की तरफ जा रहा था, तब लगभग एक बजे सिद्धबाबा मंदिर के पास ब्यौहारी में अज्ञात वाहन जोरदार ठोकर मारकर भाग निकला। इस हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया था, जिसे राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर तक चले उपचार के बाद राकेश ने दम तोड़ दिया। मृतक के पास मिले मोबाइल और परिचय पत्र से शिनाख्त कर परिजन को सूचना दी गई। 
केस-4
गिंजारा गांव का ही एक और युवक मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात सड़क हादसे में जान गवां बैठा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब 2 बजे सितपुरा के पास सोनू अहिरवार पुत्र प्रेमलाल 30 वर्ष किसी वाहन की ठोकर लगने से घायल हो गया था, जिसको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवक के पिता ने इस हादसे की सूचना थाने में दी तो मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। 
 

Created On :   2 Jan 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story