तीसरी लहर में पहली मौत, 87 वर्षीय बुजुर्ग की जान गई

First death in third wave, 87-year-old man died
तीसरी लहर में पहली मौत, 87 वर्षीय बुजुर्ग की जान गई
निजी अस्पताल से रेफर कर भेजा गया था मेडिकल तीसरी लहर में पहली मौत, 87 वर्षीय बुजुर्ग की जान गई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दस्तक में तेजी से बढ़ते मरीजों के बीच पहली मौत हुई है। प्रोस्टेस कैंसर से पीडि़त बुजुर्ग की जान कोरोना संक्रमित होने के बाद चली गई। बुजुर्ग एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए थे। जहां जहां प्रोटोकॉल के मुताबिक उनका कोविड टेस्ट के लिए सेंपल लिया गया था। शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मेडिकल रेफेर कर दिया गया, जहां अस्पताल पहुंचने से पहले उन्होंने दम तोड़ दिया। हालांकि प्रशासनिक आकंड़ों में मौत की पुष्टि नहीं हुई है। इसके पूर्व 21 अगस्त 2021 को एक मौत प्रशानिक रिकॉर्ड में दर्ज की गई थी। इधर शनिवार को जिले में एक्टिव केस बढ़कर 466 हो गए। 5047 सेम्पल्स की जांच में कोरोना के 152 नए मरीज मिले हैं। रिकवरी रेट घटकर 96.85 प्रतिशत हो गया है। वहीं स्वस्थ्य होने पर 15 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया।
6 जनवरी को भर्ती हुए थे बुजुर्ग
आदित्य अस्पताल के सीईओ अंकित जैन के अनुसार सुखसागर वैली निवासी 87 वर्षीय पंकजेंद्र भद्र प्रोस्टेट कैंसर से पीडि़त होने के चलते 6 जनवरी को भर्ती हुए थे। शनिवार 8 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे बुजुर्ग की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। चूंकि अस्पताल को अभी प्रशासन से कोविड मरीजों के उपचार की अनुमति नहीं मिली है, जिसके चलते उन्हें मेडिकल रेफर कर दिया गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
मेडिकल कॉलेज में कोविड प्रभारी डॉ. संजय भारती के अनुसार बुजुर्ग की मौत अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही हो चुकी थी, चूंकि परिजनों ने कोविड संक्रमित होने जानकारी दी थी, जिसके बाद प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए शव सौंपने की प्रक्रिया की गई। सूत्रों के अनुसार कोरोना बुजुर्ग का अंतिम संस्कार आज तिलवारा में िकया जा सकता है। शव को मेडिकल कॉलेज में ही रखा गया। आज परिवार के अन्य सदस्यों के आने के बाद मोक्ष संस्था द्वारा अंतिम संस्कार कराया जाएगा।
डेथ ऑडिट में बढ़ गईं मौतें, संक्रमित भी बढ़े
स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मिले निर्देशों के बाद कोरोना संक्रमितों, डिस्चार्ज और मौतों के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी की गई थी। जिसके चलते जिले में कुल मौतों की संख्या 769 पर हो गई। मौतें बढऩे का असर कुल मरीजों की संख्या पर भी पड़ा , जिसके चलते कुल संक्रमितों का आंकड़ा 51 हजार 408 पर पहुंच गया है, वहीं 50 हजार 173 स्वस्थ्य हुए हैं। डीएचओ डॉ. मोहन्ती के अनुसार कुछ माह पूर्व जिले में हुई मौतों का डेथ ऑडिट करने के बाद संख्या में बढ़ोत्तरी हुई थी, जिसे नेशनल पोर्टल पर अपडेट किया गया था।

होगा डेथ ऑडिट
बुजुर्ग की मौत कारण डेथ ऑडिट के बाद ही पता चलेगा। बुजुर्ग को गंभीर अवस्था का कैंसर था, ऐसे में गंभीर बीमारी की वजह से भी मौत हो सकती है।

डॉ. डीजे मोहंती, डीएचओ

मेडिकल में 9 मरीज भर्ती, 3 ऑक्सीजन पर

कोरोना संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या दूसरी लहर की शुरूआत के मुकाबले फिलहाल कम नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार मेडिकल कॉलेज में शनिवार तक 9 मरीज भर्ती, जिसमें से 3 की हाताल गंभीर बताई जा रही है। इन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है। सभी मरीजों की उम्र 50 वर्ष से अधिक है।

 

Created On :   8 Jan 2022 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story