- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आयुध कर्मियों की पहले खुराक बढ़ाई...
आयुध कर्मियों की पहले खुराक बढ़ाई फिर चपत लगाई! - बढ़ाए भोजन के दाम
डिजिटल डेस्के जबलपुर । कम दाम में शानदार पकवान..। कुछ इस तरह से आयुध कर्मियों की पहले खुराक बढ़ाई गई, जैसे ही आयुध निर्माणी खमरिया की कैंटीन में भीड़ बढ़ी, प्रशासन ने रेट बढ़ा दिए। भोजन की थाली तीन गुना दाम पर पहुँच गई। रहा बाकी का सामान तो उसके भाव भी बाजार से ज्यादा हो गए।
बमुश्किल से महीना भर पहले ओएफके में पूरे तामझाम के साथ कैंटीन के नए वर्किंग कल्चर का शुभारंभ किया गया। कर्मचारियों की भीड़ जुटी और खूब वाहवाही भी हुई। देखते ही देखते कैंटीन में आयुध कर्मियों का मेला लगने लगा। हालाँकि संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी ख्याल रखा गया, लेकिन कर्मचारियों की आमदनी और किफायत से पूरी तरह आँखें फेर ली गईं। कुछ समय पहले तक 7 रुपए में मिलने वाली थाली पहले 15 रुपए की गई और सोमवार से इसे 20 रुपए कर दिया गया। जानकारों का कहना है कि हर एक सामान के लिए सरकारी रेट तय है इसके बावजूद नियम-कायदों की अनदेखी की जा रही है। रियायत पर मिलने वाला सामान-सौदा अब मुनाफा कमाने का जरिया बनता जा रहा है।
चपाती में भी चपत
भोजन की थाली की क्वॉलिटी और वैरायटी में भी बदलाव किया गया है। जानकारों का कहना है कि पहले दाल, चावल सब्जी के साथ 5 रोटियाँ परोसी जाती थीं, लेकिन इनकी संख्या घटाकर कब 4 कर दिया गया, पता ही नहीं चला। इसी तरह पापड़ और सलाद भी गायब कर दिए गए हैं।
अब क्वांटिटी नहीं, क्वॉलिटी
इनका कहना है
ओएफके इकलौती निर्माणी है जहाँ इतनी कम कीमत पर भर पेट भोजन की सुविधा है। पहले क्वांटिटी तय थी, लेकिन अब ऐसा नहीं। कर्मियों के सुझाव पर ही हर वक्त गर्म खाना, फुल सेनिटाइज सेटअप जैसी कई खूबियाँ जोड़ी गईं।
-अमित सिंह, ज्वॉइंट जीएम, ओएफके
Created On :   18 Aug 2020 6:54 PM IST