सुपर स्पेशिएलिटी में हुई पहली ओपन हार्ट सर्जरी

First open heart surgery done in super specialty
सुपर स्पेशिएलिटी में हुई पहली ओपन हार्ट सर्जरी
सुपर स्पेशिएलिटी में हुई पहली ओपन हार्ट सर्जरी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज परिसर में बने सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में कार्डियक सर्जरी की शुरूआत हो गई है। साँस लेने में तकलीफ के कारण कार्डियक मेडिसिन विभाग में भर्ती हुईं 45 वर्षीय कमलाबाई की ओपन हार्ट सर्जरी कर फेफड़े की नस में जमा खून का थक्का अलग किया गया। कार्डियक सर्जन डॉ. निमिष राय ने बताया कि उक्त महिला के दिल से फेफड़ों तक जाने वाली नस में खून जमा हुआ था, जिसके कारण उसे साँस लेने में तकलीफ थी और वेंटीलेटर पर रखा गया था। महिला के हार्ट को ओपन कर नस से खून का थक्का अलग किया गया। इस स्थिति में यदि सर्जरी नहीं की जाती तो दिल लगातार कमजोर होकर काम करना ही बंद कर देता। डीन डॉ. पीके कसार, सुपर स्पेशिएलिटी के डायरेक्टर डॉ. वायआर यादव ने बताया कि यहाँ बायपास, वॉल्व बदलना, दिल में छेद, नसों के ब्लॉकेज आदि के ऑपरेशन किए जा सकते हैं। 
 

Created On :   27 Dec 2019 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story