- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ब्रॉडगेज लाइन पर दौड़ी पहली , ट्रेन...
ब्रॉडगेज लाइन पर दौड़ी पहली , ट्रेन 5 : 30 घंटे में गोंदिया पहुँची
नैरोगेज लाइन की सतपुड़ा एक्सप्रेस 8:30 घंटे में पहुँचती थी, आगे चलकर 4 घंटे से कम लगेगा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज लाइन की पहली सुपरफास्ट ट्रेन गया-चेन्नई सेंट्रल ने जबलपुर से गोंदिया तक का सफर रविवार को मात्र 5 घंटे 30 मिनट में तय किया, तो यात्रियों के चेहरे खिल उठे। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ट्रैक की खामियों को दूर किया जाएगा, जिसके बाद ट्रेन करीब 4 घंटे में ही जबलपुर से गोंदिया पहुँच जाएगी। इससे पहले नैरोगेज लाइन पर चलने वाली सतपुड़ा एक्सप्रेस जबलपुर से गोंदिया तक पहुँचने में करीब 8 घंटे 30 मिनट का समय लेती थी, जो यात्रियों के लिए बेहद पीड़ादायक होता था। नैरोगेज लाइन पर आखिरी ट्रेन का अंतिम सफर 30 सितम्बर 2015 को पूरा हुआ तब यह आस जागी थी कि अमान परिवर्तन में न केवल ब्रॉडगेज लाइन सौगात के रूप में मिलेगी बल्कि ब्रॉडगेज के चौड़ी लाइन ग्रामीण अंचलों के लिए तरक्की की खुशियाँ लेकर भी आएगी। उत्तर भारत से दक्षिण भारत का मार्ग खुल जाएगा और हवा से बातें करने वाली सुपरफास्ट ट्रेन विकास के दरवाजे खोल देगी। रविवार को गया-चेन्नई सेंट्रल से ब्रॉडगेज लाइन पर सफर करने वालों ने कम समय और बेहतर विकल्प ने जबलपुर से गोंदिया तक सफर करने वाले यात्रियों को अच्छे भविष्य की नई उम्मीद जगाई है।
कभी सुबह चलकर दोपहर में पहुँचती थी सतपड़ा एक्सप्रेस
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जब हाऊबाग से सतपुड़ा एक्सप्रेस चलती थी तब ट्रेन सुबह करीब 5 बजे रवाना होकर सुबह 9.20 बजे नैनपुर और फिर दोपहर 1 से डेढ़ बजे के करीब गोंदिया पहुँचती थी। वहीं पैसेंजर ट्रेन जबलपुर से गोंदिया नैरोगेज लाइन से होकर लगभग 10 से 11 घंटे में पहुँचती थी।
Created On :   5 Jan 2021 3:57 PM IST