- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- रोपवे की पहली टेस्टिंग कामयाब,...
रोपवे की पहली टेस्टिंग कामयाब, लक्ष्मण पहाड़ी पर रोमांचक होगा सफर

डिजिटल डेस्क, सतना। चित्रकूट में श्रीकामदगिरी पर्वत के प्रदक्षिणा पथ पर स्थित लक्ष्मण पहाड़ी के लिए भक्तों और पर्यटकों का सफर रोमांचक हो जाएगा। बुधवार को रोपवे की पहली कामयाब टेस्टिंग के बाद अब यूपी सरकार से इसके शुरु करने की हरी झंडी का इंतजार है। ट्रायल रिपोर्ट भेज दी गई है।
एक बार में 18 यात्री
15 करोड़ की लागत से ट्रिपल पी मोड पर यूपी के पर्यटन विभाग द्वारा तैयार कराए गए रोपवे में 6 ट्रालियां होंगी। एक साथ तीन ट्रालियां आएंगी और इतनी ही जाएंगी। हर ट्राली में 6 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। आने-जाने का किराया 75 रुपए तय किया गया है। अगर कोई एक ही बार रोपवे का उपयोग करना चाहता है तो उसे 40 रुपए ही देने होंगे। जबकि 5 साल से कम उम्र के बच्चे का किराया 40 रुपए होगा।
लगेंगे सिर्फ 2 मिनट
श्रीकामदगिरी के प्रदक्षिणा पथ से 264 मीटर की ऊंचाई पर स्थित लक्ष्मण पहाड़ी तक पहुंचने के लिए अभी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सीढ़ियां चढ़नी पड़ती थीं। ऐसे में अकेले पहाड़ी के शीर्ष पर पहुंचने में कम से कम आधे घंटे का समय लगता था। बच्चों और बुजुर्गों के लिए तो लक्ष्मण पहाड़ी पर पहुंचना महज एक दिवास्वप्न था।
महिला विंग को कमान
लक्ष्मण पहाड़ी पर जल्द ही शुरु होने वाले रोपवे के संचालन की पूरी कमान महिला विंग को सौंपी जाएगी। चित्रकूट रोपवे कंपनी के निदेशक आलोक शर्मा ने बताया कि टिकट बुकिंग से लेकर चेकिंग और यात्रियों को बैठाने तथा उतारने का समूचा जिम्मा महिला विंग के पास होगा।
संरक्षित की जाएंगी तुलसीदासजी की स्मृतियां
भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट और कामदगिरि परिक्रमा पथ में यात्री सुविधाओं के विस्तार का काम तेजी के साथ शुरू हो गया है। बुधवार को कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह चार घंटे पैदल चल कर पांच किमी परिक्रमा पथ का निरीक्षण किया। इस बीच पथ में दुकान के बाहर रखी प्रसाद सामग्री और सफाई नहीं होने पर नाराजगी भी जाहिर की। राजापुर की तरह चित्रकूट में मौजूद मानस कवि गोस्वामी तुलसीदास की स्मृतियों को संरक्षित करने की दिशा में काम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
Created On :   3 Jan 2019 1:45 PM IST