- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- First used to rake, then used to carry out the crime - 4 accused in custody, search for 2 continues
दैनिक भास्कर हिंदी: पहले रैकी करते थे, फिर देते थे वारदात को अंजाम- 4 आरोपी हिरासत में, 2 की तलाश जारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में चोरी की लगातार ऐसी वारदातें हुईं, जिनमें चोरों ने दीवार में सेंधमारी कर वारदात को अंजाम दिया था। इस तरह की वारदातें करने में माहिर चोर गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने दबोचकर उनके कब्जे से सोने-चाँदी के जेवर व चोरी का माल बेचकर खरीदी गई ऑल्टो कार जब्त की है। उक्त जानकारी एक पत्रकारवार्ता में एसपी अमित सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के 2 साथी फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है।
15 लाख रुपए का मशरूका एवं बोलेरो कार जब्त
इस संबंध में बताया गया कि 2 माह पूर्व जिला कटनी निवासी सुशील पटेल, रामदास वासुदेवा, अगोली, सनोरिया, सुमित सनोरिया, रामदीन माझी को पकड़ा गया था। पूछताछ कर आरोपियों से करीब 10 वारदातों में चोरी किया गया लगभग 15 लाख रुपए का मशरूका एवं बोलेरो कार जब्त की गई थी। पूछताछ पर उपरोक्त पकड़े गए आरोपियों ने शमीम एवं बिरजू के साथ मिलकर नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकारा था। इसी कड़ी में पनागर पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ शमीम खान, बिरजू नरगडिय़ा, बबुआ नरगडिय़ा, निवासी कटनी को पकड़ा । पूछताछ में उन्होंने जबलपुर के अलावा आसपास के कई जिलों में चोरी की बड़ी वारदातें करना कबूल किया है। पकड़े गए आरोपियों से अभी तक 70 ग्राम वजनी सोने के जेवर एवं डेढ़ किलो वजनी चाँदी के जेवर एवं चोरी के रुपयों से खरीदी हुई ऑल्टो कार एमपी 21 सीए 0824, जो घटना में प्रयुक्त की गई, को जब्त किया गया है।
-जेल के अंदर है एक साथी
पूूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने एक वर्ष के अंदर चरगवाँ, तिलवारा, शहपुरा, पनागर क्षेत्र में रैकी कर अपने साथी सुमित सनोडिय़ा, निवासी कटनी के साथ वारदात को अंजाम दिया था, जो कि करीब 10 मामलों में जेल में बंद है। वहीं अपने अन्य साथी बिरजू एवं बबुआ के साथ मिलकर थाना पनागर एवं मझौली अंतर्गत अपने साथी सुधीर और डल्लू के साथ मिलकर घर की दीवार में छेद कर चोरी करना कबूल किया है। चोरी के जेवर कटनी निवासी पंकज सोनी को बेचना बताया, जिससे चोरी का माल बरामद किया गया है।
-सरपंच पुत्र है जेवर लेने वाला
पूछताछ में पता चला कि पंकज सोनी के पिता ब्रजकिशोर सोनी गाँव में ही एक क्लीनिक का संचालन करते हैं। वर्तमान में वह गुदरी गाँव के सरपंच भी हैं। आसपास के लोग उन्हें डॉक्टर के नाम से जानते हैं। आरोपी शमीम, बिरजू, बबुआ बहुत ही शातिर नकबजन हैं। इन पर जिला पन्ना में लगभग 27 प्रकरण एवं जबलपुर में लगभग 10 मामले दर्ज हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आज से 25 तक बंद रहेगी जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी -कटनी-चोपन पैसेंजर भी रहेगी निरस्त
दैनिक भास्कर हिंदी: 6 हजार रू. की रिश्वत लेते जिला अस्पताल का सर्जन गिरफ्तार - लोकायुक्त जबलपुर की कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर के व्यस्त तीन पत्ती चौक पर खुलेआम प्यार का प्रदर्शन, वीडियो वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर-मंडला रोड अधूरी, फिर क्यों हो रही टोल टैक्स की वसूली - टोल कंपनी को नोटिस
दैनिक भास्कर हिंदी: भाभी के बाद देवर की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस को अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार